TATA IPL 2022: बुजूर्ग अंकल को पाटीदार ने दिया ऐसा जख्म, जिससे बाल-बाल बची उनकी जान -Video

 
TATA IPL 2022: बुजूर्ग अंकल को पाटीदार ने दिया ऐसा जख्म, जिससे बाल-बाल बची उनकी जान -Video

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 60वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देख शॉट लगाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar)  भी रो पड़े. पाटीदार के एक छक्के ने एक बूढें इंसान एक कभी ना भूलने वाला जख्म दे दिया.

आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार का एक छक्का मैदान में मैच देखने आए फैन के लिए काफी महंगा पड़ा. उन्होंने एक शॉट लगाया जो सीधा दर्शक दीर्घा में जाकर एक बूढें फैन के सिर पर जा लगा. जिससे उस व्यक्ति को काफी गहरी चोट आई.

https://twitter.com/VarmaFan1/status/1525160066793414657?s=20&t=rfl1OKpUF6D1dsPL3qXCbQ

इस वीडियो में एक महिला उसे बुजूर्ग के सिर पर हाथ रखे हुए दिख रही है. इसी के साथ वो उनके सिर को सहला भी रही है. ताकि उनका दर्द कम हो सके और उन्हें गेंद से लगी इस चोट से राहत मिल पाए.

WhatsApp Group Join Now

पाटीदार ने आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में हरप्रीत ब्रार (Harpreet Brar) की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर ये लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने इस मैच में 1 चौका और 2 शानदार छक्कों के साथ 26 रन की पारी खेली.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. बैंगलोर की टीम 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story