TATA IPL 2022: अंपायर की साजिश का शिकार हुआ गरीब का बेटा, मैदान पर ही फूट-फूटकर रोया - Video

 
TATA IPL 2022: अंपायर की साजिश का शिकार हुआ गरीब का बेटा, मैदान पर ही फूट-फूटकर रोया - Video

TATA IPL 2022 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने केकेआर को अंतिम गेंद पर 2 रनों से हरा दिया. इस में इतना रोमांच देखने को मिला जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती. ये मैच आखिरी गेंद तक चला और अंत में लखनऊ ने मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली. इसीके साथ कोलकाता आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंंह के आउट होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर कोलकाता और रिंकू सिंह के फैंस तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए इस मैच के अंपायर पर सीधा निशाना साधा है.

https://twitter.com/RuturajRulez/status/1527153381080551424?s=20&t=cx8ZYsWN-y9VRIBnbYNfJg

इस मैच में कोलकाता को जीत के लिए जब 2 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी. उस वक्त  रिंकू ने एक और हवाई फायर किया लेकिन एविन लुईस ने डाइव लगाकर बाएं हाथ से एक शानदार कैच पकड़ लिया और रिंकू सिंह को पवेलियन जाना पड़ा. जिसके चलते कोलकाता 2 रनों से मैच हार गई.

WhatsApp Group Join Now

रिंकू सिंह के आउट देए जाने को एक गलत फैसाल और अंपायर की दोयम दर्जे की अंपायरिंग बता रहे हैं. फैंस का कहना हैं कि जिस गेंद पर अंपायर ने रिंकू को आउट दिया. मार्कस स्टोइनिस की वो गेंद नो बॉल थी लेकिन फिर भी अंपायर ने रिंकू सिंह को आउट दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट गए.

https://twitter.com/_phantomslayerr/status/1527130011974520832?s=20&t=k2Wbo8-xMZ6uM8lW6y9SHw
https://twitter.com/HarshaJSP1995/status/1527033000789016578?s=20&t=JwgM9yKxSBSyOcKsdzPTTw

इससे पहले कोलकाता को जीत के लिए पारी के आतिम ओवर में 21रनों की जरूरत थी. तब रिंकू सिंह (15 रन पर 40) क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पहले 2 छक्के और 1 चौका लगाकर मैच में 2 गेंद में 3 रन पर लगा दिया.

इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए. केकेआर की टीम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर रन ही बना सकी. इसीके चलते लखनऊ ने गुजरात को रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाह कर दिया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

Tags

Share this story