TATA IPL 2022: दिल्ली से पिछली हार का बदला चुकाता करने मैदान पर उतरेगी पंजाब, जानें मैच की पूरी डिटेल

 
TATA IPL 2022: दिल्ली से पिछली हार का बदला चुकाता करने मैदान पर उतरेगी पंजाब, जानें मैच की पूरी डिटेल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच सोमवार को आईपीएल  (TATA IPL 2022) का 64वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त पंजाब की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करती है. इस पिच पर अक्सर तेज उछाल भी देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 160-170 है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 82 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 190 रन है. यहां कम स्कोर के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस ग्राउंड पर हुए ज्यादातर मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

डी वाई पाटिल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है लेकिन बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

PBKS –  जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

DC – केएस भारती, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्शो, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल/ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

Tags

Share this story