TATA IPL 2022, Purple Cap: Yuzvendra Chahal बने हुए हैं Purple Cap के बादशाह, अब तक झटक चुके हैं 17 विकेट

 
TATA IPL 2022, Purple Cap: Yuzvendra Chahal बने हुए हैं Purple Cap के बादशाह, अब तक झटक चुके हैं 17 विकेट

TATA IPL 2022, Purple Cap: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को पर्पल कैप (Orange Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जिसके लिए खिलाड़ी आईपीएल (TATA IPL 2022) के लीग मैचों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की मेहनत शुरू कर देते है. आईपीएल के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को पर्पल कैप दिया जाता है.

इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. ऐसे में हर एक टीम 14-14 मैच खेलेगी. जिसमें से 30 मैच अब तक खेले जा चुके हैं. IPL के फाइनल तक जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा उसे पर्पल कैप मिलेगा. तो आइए जानते हैं अब तक इस रेस में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

पर्पल कैप (Purple Cap)

पर्पल कैप की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युचवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टॉप पर मौजूद हैं. चहल ने 6 मैचों में 7.33 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान चहल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/40 रहा है. उन्होंने आईपीएल सीजन 15 की पहली हैट्रिक भी अपने नाम की है.

इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी - नटराजन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 8.66 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर कुलदीप यादव 3 नंबर पर हैं. उन्होंने भी 5 मैचों में 8.23 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके हैं.

पर्पल कैप की रेस मे नंबर 4 पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज अनेश खान मौजूद है. अवेश ने 6 मैचों में 8.28 की इकनॉमी से 11 विकेट झटके हैं. पांचवें नंबर पर आरसीबी के लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा 6 मैचों में 8.47 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं.

इनके अलावा पर्पल कैप की रेस में नंबर 6 पर कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव (10 विकेट), नंबर 7 पर सीएसके के ड्वेन ब्रोवो (10 विकेट), नंबर 8 पर पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर (9 विकेट) नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक (9 विकेट) और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी 8 विकेट लेकर टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: चहल के कहर में डूबा कोलकाता, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

जरूर देखें :IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story