TATA IPL 2022: राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मिला 151 रनों का टारगेट, मोईन अली ने खेली विस्फोटक पारी

 
TATA IPL 2022: राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मिला 151 रनों का टारगेट, मोईन अली ने खेली विस्फोटक पारी

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट ने झटके.

चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन बनाकर ट्रैड बोल्ट का शिकार बने. इसके बाद चेन्नई को दूसरा झटका डिवॉन कॉन्वेय के रूप मे लगा. कॉन्वेय 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही चेन्नई की टीम लड़खड़ा गई.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद एन जगदीसन 1 और अम्बाती रायुडू 3 रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई की डूबती हुई नैया को मोईन अली ने संभाला उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. मोईन अली 57 गेंदों में 13 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 93 रन बनाए. मोईन अली के अलावा कप्तान धोनी ने 28 गेंदों में 26 रन की सधी हुई पारी खेली.

राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. टीम के लिए ओबेद मैककॉय ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story