TATA IPL 2022: Rajat Patidar के करिश्माई शतक ने लखनऊ की फाइनल से पहले कराई एग्जिट, बनाए कई नए रिकॉर्ड, देखें Video

 
TATA IPL 2022: Rajat Patidar के करिश्माई शतक ने लखनऊ की फाइनल से पहले कराई एग्जिट, बनाए कई नए रिकॉर्ड, देखें Video

लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore)  के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में TATA IPL 2022 का एलिमिनेट (Eliminator)  खेला गया. इस मैच में एक समय ऐसा था. जब ये मैच लखनऊ की गिरफ्त में जाता हुआ लग रहा था लेकिन तभी क्रीज पर आए युवा दांए हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मैच का पासा ही पटल दिया. जिसके बाद से क्रिकेट जगत के दिग्गज उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ते थक नहीं रहे हैं. पाटीदार ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.41 का रहा. इस दौरान लखनऊ की टीम ने उनको जीवनदान भी दिए.

WhatsApp Group Join Now

पाटीदार की इस विस्फोटक पारी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. पाटीदार के इन वीडियो को फैंस इस हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं. बैंगलोर ने जब कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य पर खो दिया तब पाटीदार तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए और अंत तक नाबाद रहे.

पाटीदार ने क्रुणाल पंड्या को पावरप्ले के आखिरी ओवर में पाटीदार ने 20 रन जड़कर अपने इरादे जता दिए. पाटीदार की इस शतकीय पारी ने लखनऊ के हाथों से ये मैच छीन लिया. इसके साथ ही उनके नाम कई अहम रिकॉर्द दर्ज हो गए है. रजत पाटीदार को लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. मेगा ऑक्शन में पाटीदार का बेस प्राइस ₹20 लाख रूपए था. इसेक बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था.

https://twitter.com/KahaaniTak/status/1529716448565858304?s=20&t=4Cqk2_U2GHjC0hNWBWOXUA

पाटीदार के नाम जुड़े ये अहम रिकॉर्ड

पहला खिलाड़ी जिसने आईपीएल एलिमिनेटर में शतक जड़ा

आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले आरसीबी के बल्लेबाज बने

प्लेऑफ में सबसे तेज 49 गेंदों में आईपीएल शतक जड़ा

प्लेऑफ में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये सबसे ज्यादा स्कोर है. इससे पहले 94 मनीष पांडे ( KKR vs PBKS - 2014) और 89 मनविंदर बिस्ला (KKR vs CSK -2012 रन बना चुके थे. उनके इन रिकॉर्ड्स को पाटीदार ने नाबाद शतकीय पारी की बदौलत तोड़ दिया.

https://twitter.com/SubhamDas2000/status/1529664174200336385?s=20&t=4Cqk2_U2GHjC0hNWBWOXUA

इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. लखनऊ लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. इसी के साथ बैंगलोर ने मैच 14 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: योद्धा की तरह लड़े राहुल, पाटीदार की विराट पारी से बैंगलोर ने मारी क्वालीफ़ायर 2 में एंट्री

Tags

Share this story