TATA IPL 2022, RCB vs DC: दिल्ली और बैंगलोर की भिड़ंत में किसकी होगी जीत, जानें ये मजबूत फैक्ट

 
TATA IPL 2022, RCB vs DC: दिल्ली और बैंगलोर की भिड़ंत में किसकी होगी जीत, जानें ये मजबूत फैक्ट

TATA IPL 2022, RCB vs DC: टाटा आईपीएल 2022 में शानिवार को हबल हेडर का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा.

मैच का समय और मैदान

मैच नंबर – 27
मैच स्थान – मुंबई का वानखेड़ा स्टेडियम
मैच का समय – शाम 7:30 बजे

दोनों टीमों का अब तक का सफर

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 4 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है.

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं. आरसीबी को 3 मैचों में जीत जबकि 2 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 6 पर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

इस ग्राउंड पर ये छठवां मैच हैं. यहां हुए 5 मैचों में से सभी मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक भी मैच नहीं जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दिल्ली और बैंगलोर के अनुमानित खिलाड़ी

डीसी - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

आरसीबी - फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वणिंदो हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Delhi Capitals के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Mitchell Marsh कर सकते हैं जल्द वापसी

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story