TATA IPL 2022, RCB vs MI: आज इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकल सकता है रनों का अंबार, देखें पूरी लिस्ट

 
TATA IPL 2022, RCB vs MI: आज इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकल सकता है रनों का अंबार, देखें पूरी लिस्ट

TATA IPL 2022, RCB vs MI: आईपीएल सीजन 15 में शानिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.

आईपीएल 2022 में एमआई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. मुंबई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया था. तो दूसरे मैच में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 23 रनों से मात मिली थी. जबिक तीसरे मैच में मुंबई को कोलकाता ने 5 विकेट से हराया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हारा था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने केकेआर को बैंगलोर ने 3 विकेट से हराया था. जबकि आरसीबी ने अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया था.

WhatsApp Group Join Now

जहां एक तरफ पांच बार आईपीएल का ताज अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही हैं तो वहीं आरसीबी तीसरी जीत के इरादे से मुंबई को हराने के लिए मैदान में उतरेगी. इस जबरदस्त मैच से पहले हम दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं

मुंबई के खतरनाक बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन , सूर्य कुमार यादव और कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है. मुंबई के पहले मैच में ईशान किशन ने धमाकेदार 81 और रोहित शर्मा ने 41 रनों लाजबाव पारी खेली थी.

तो दूसरे मैच में ईशान किशन ने 54 और तिलक वर्मा ने 61 रन बनाकर टीम के बैटिंग ऑर्डर की ताकत दिखा दी. मुंबई के तीसरे मैच की बात करें तो तिलक वर्मा ने 38 और सूर्यकुमार यादव ने 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

रोहित शर्मा – मैच 216 , रन 5665
ईशान किशन – मैच 64 , रन 1601
सूर्य कुमार यादव – मैच 116 , रन 2393
कीरोन पोलार्ड – मैच 181 , रन 3315
तिलक वर्मा – मैच 3 , रन 121

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज

आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिछले दो मैचों में जहा 93 रन, विराट कोहली ने 53 और दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 46 रन बनाए हैं. तो दूसरे मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन तीसरे मैच में शाहबाज अहमद ने 45 और 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

विराट कोहली – मैच 210 , रन 6341
फाफ डू प्लेसिस – मैच 103 , रन 3057
दिनेश कार्तिक – मैच 216 , रन 4136

मुंबई और आरसीबी की अनुमानित टीमें

मुंबई इंडियंस –

रोहित शर्मा
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
कीरोन पोलार्ड
टिम डेविड
फैबियन एलन
मुरुगन अश्विन
बासिल थम्पी
जसप्रीत बुमराह
टाइमल मिल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –

फाफ डु प्लेसिस
अनुज रावत
विराट कोहली
दिनेश कार्तिक
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
वनिन्दु हसरंगा
डेविड विली
हर्षल पटेल
आकाश दीप
मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: मुंबई या हैदराबाद किस टीम के गेंदबाजों में है ज्यादा दम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जरूर देखें : Team India: Shoaib Akhtar ने इस खिलाड़ी को बताया सफल कप्तान, क्या बदल जाएगी टीम की किस्मत?

https://www.youtube.com/watch?v=AwYnmaiASUg

Tags

Share this story