TATA IPL 2022, RR vs GT: इन विस्फोटक बल्लेबाजों से क्यो डरते हैं गेंदबाज, जानें असली वजह

 
TATA IPL 2022, RR vs GT: इन विस्फोटक बल्लेबाजों से क्यो डरते हैं गेंदबाज, जानें असली वजह

TATA IPL 2022, RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें गुरुवार को आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.

दोनों टीमों का अब तक का सफर

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने और गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 4-4 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमों को 3-3 मैचों में जीत तो 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं.

WhatsApp Group Join Now

अब ऐसे में कल गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. जबकि राजस्थान रॉयल्स ये मैच जीत कर अपनी नंबर 1 की पोजिशन पर बने रहना चाहेगी. तो आइए इससे पहले हम इन दोनों टीमें के खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. गुजरात के लिए पहले 4 मैचों में जलावा बिखेरने वाले हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया और सुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक पारियों से अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.

हार्दिक पांड्या – मैच 96 , रन 1617
डेविड मिलर – मैच 93 , रन 2042
शुभमन गिल – मैच 62 , रन 1604
मैथ्यू वेड – मैच 7 , रन 78
राहुल तेवतिया – मैच 52 , रन 594

राजस्थान के खतरनाक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को धूल चटाने में सक्षम हैं.

हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में जोस बटलर ने 35, संजू सैमसन ने 55, देवदत्त पडिक्कल ने 41 और शिमरोन हेटमायर ने 33 रन बनाकर अपने बेहतरी फॉर्म का परिचय दिया था.

इसके बाद इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए जोस बटलर ने अपने दूसरे मैच में मुंबई के खिलाल आतिशी 100 रनों की पारी खेली. उनका साथ संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) ने दिया.राजस्थान के लिए तीसरे मैच में बैंगलोर के खिलाफ जोस बटलर नाबाद 70 रन की पारी खेली. जबकि चौथे मैच में शिमरोन हेटमायर ने 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

जोस बटलर – मैच 69 , रन 2186
देवदत्त पडिक्कल – मैच 33 , रन 998
संजू सैमसन – मैच 125 , रन 3174
शिमरोन हेटमायर – मैच 35 , रन 685

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स -

जोस बटलर
देवदत्त पडीक्कल
संजू सैमसन
रस्सी वैन डेर ड्यूसेन
शिमरॉन हेटमायर
रियान पराग
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
कुलदीप सेन
प्रसिद्ध कृष्णा
युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस -

मैथ्यू वेड
शुभमन गिल
साईं सुदर्शन
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
अभिनव मनोहर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
दर्शन नालकंडे
लॉकी फर्ग्युसन
मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: उड़ते रायडू ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सीजन का बेहतरीन कैच, देखें वीडियो

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story