TATA IPL 2022, RR vs RCB: दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की बेहतरीन पारियों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से दी मात

 
TATA IPL 2022, RR vs RCB: दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की बेहतरीन पारियों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से दी मात

TATA IPL 2022, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 जबकि नवदीप सैनी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

आरसीबी की टीम शुरूआत बहुत अच्छी रही और टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 50 रन का आंकड़ा छू लिया था. इसके बाद टीम को पहला झटका कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रुप में लगा. डू प्लेसिस ने 20 गेंदों में 5 चौकों के साथ 29 रन बनाए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद टीम के दूसरे ओपनर अनुज रावत 26 रन बनाकर तेज गेंदबाजद नवदीप सैनी का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद चहल का दूसरा शिकार डेविड वेली बने. वेली शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे. बैंगलोर को बड़ा झटका तब लगा जब 5 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली युजवेंद्र चहल के हाथों रन आउट पवेलियन लौट गए.

इसके बाद क्रीज पर आए शाहबाज अहमद ने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाया. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों पर 7 चौको और 1 छक्कों की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिला दी.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो उसे पहले झटका रूप में यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल लगातार तीसरी बार नाकाम रहे और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. देवदत्त पडीकल ने 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 37 रन की आतिशी पारी खेली.

इस मैच में कप्तान संजू सैमसन अपना जलवा नहीं बिखेर पाए और 8 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने. शिमरोन हेटमायर ने भी 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 41 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इसी के साथ राजस्थान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. बैंगलोर के लिए वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022, RR Vs RCB: जॉस बटलर ने अपने नाम किया ये धमाकेदार रिकॉर्ड, देखें वीडियो

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story