TATA IPL 2022, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के वानखेड़े में चल रहे मैच में राजस्थान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. राजस्थान की इस पारी के हीरो रहे जॉस बटलर उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए जॉस बटलर (Jos Buttler) ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों में 6 छक्कों के साथ 70 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान जॉस बटलर की स्ट्राइक रेट 148.94 रहीं. बटलर ने देवदत्त पडीकल के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की.
जॉस बटलर ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 100 रन की पारी खेली. बटलर के द्वारा बनाया गया ये शतक आईपीएल 2022 का सबसे पहला शतक था.
इस मैच में जॉस बटलर ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है. बटलर ने आईपीएल में 6 लगाने का शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने इस मैच के दौरान 6 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस पारी के दौरान सिर्फ छक्कों में ही डील की. इस पारी में बटलर ने एक भी चौका नहीं लगाया.
राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो उसे पहले झटका रूप में यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल लगातार तीसरी बार नाकाम रहे और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. देवदत्त पडीकल ने 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 37 रन की आतिशी पारी खेली.
इस मैच में कप्तान संजू सैमसन अपना जलवा नहीं बिखेर पाए और 8 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने. शिमरोन हेटमायर ने भी 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 41 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इसी के साथ राजस्थान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. बैंगलोर के लिए वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट