TATA IPL 2022, Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स 30 अप्रैल को शेन वार्न को देगी श्रद्धांजलि, जिस मैदान में RR ने उठाई ट्रॉफी वहीं होगा इवेंट

 
TATA IPL 2022, Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स 30 अप्रैल को शेन वार्न को देगी श्रद्धांजलि, जिस मैदान में RR ने उठाई ट्रॉफी वहीं होगा इवेंट

TATA IPL 2022, Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी टीम के सबसे पहले कप्तान शेन वार्न (Shane Warne) को 30 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करने वाली है. इस दौरान राजस्थान शेन वार्न को याद करेगी और उन्हें श्रद्धांजलि देगी.

इसी दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक दूसरे के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dy Patil Stadium) में मैच खेलना है.

राजस्थान रॉयल्स टीम फ्रेंचाइजी इस इवेंट के लिए शेन वार्न के भाई जेसन को भी निमंत्रण भेजा था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहे इस श्रद्धांजलि समारोह के लिए वो मुंबई पहुंच जाएंगे.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1519301121486983168?s=20&t=tlPg88rH8l7l9f7jmJJ-IQ

आपको बता दें कि शेन वार्न आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान के कप्तान थे. 2008 में उन्होंने राजस्थान को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी. आईपीएल के फाइनल मैच में इसी स्टेडियम में वार्न ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का 4 मार्च, 2022 को 52 साल की उम्र में थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में दुखद निधन हो गया. वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. उनके जाने से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story