TATA IPL 2022: इनके बल्ले से निकलने वाली रनों की आग में झुलस जाएंगे लखनऊ और गुजरात के गेंदबाज

 
TATA IPL 2022: इनके बल्ले से निकलने वाली रनों की आग में झुलस जाएंगे लखनऊ और गुजरात के गेंदबाज

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) का 57वां मुकाबला इस सीजन की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाला है.

न इन दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के धमाकेदार बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

LSG के विस्फोटक बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल 2022 में कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक और दीपक हुड्डा अपने बल्ले से रनों की बरसात करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

केएल राहुल – मैच 11 , रन 451
क्विंटन डिकॉक – मैच 11, रन 344
दीपक हुड्डा – मैच 11 , रन 320

गुजरात के खतरनाक बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. इन सभी विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया हैं.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक पांड्या – मैच 10 , रन 333
शुभमन गिल – मैच 11 , रन 321
डेविड मिलर – मैच 11 , रन 306
राहुल तेवतिया – मैच 11 , रन 193

इस सीजन दोनों टीमोें का सफर

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 16 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है.

गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 16 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर कब्जा जमाए हुए है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

LSG - केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK ), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

GT - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story