TATA IPL 2022: DRS की नाकामी एक बार फिर हुई जग जाहिर, रोहित और जयवर्धने ने फुंका बिगुल - Video

 
TATA IPL 2022: DRS की नाकामी एक बार फिर हुई जग जाहिर, रोहित और जयवर्धने ने फुंका बिगुल - Video

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 56वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच में डीआरएस की वो हकीकत देखने मिली जिसने क्रिकेट जगत के सभी दिग्ग्जों को हिला दिया. DRS को देश-विदेश में बहुत निर्णायक माना जाता है. सारी टीमें अहम मौकों पर इसका इस्तेमाल कर मैच का रूख बदल देतीं हैं. लेकिन क्या हो जब DRS के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो जाए.

सोमवार को खेले गए मुंबई और केकेआर के बीच मैच में एक ऐसा ही विवादित फैसला देखने को मिला. दरअसल जब मुंबई की पारी का दूसरा ओवर टिम साउथी द्वारा रोहित शर्मा को डाला जा रहा था तब रोहित के विकेट के पीछे कैच आउट होने की अपील केकेआर की टीम ने की लेकिन अपील से ऑनफील्ड अंपायर भी संतुष्ट नहीं दिखे और रोहित को नॉट आउट दे दिया. जिसके बाद केकेआर ने डीआरएस लिया.

WhatsApp Group Join Now

जिस पर थर्ड अंपायर ने डीआरएस तकनीक से स्पाइक को चेक किया और गेंद के बल्ले के नजदीक आने से पहले ही स्क्रीन पर बड़ी स्पाइक दिखी. इसके साथ ही गेंद और बैट में गैप भी दिखा. थर्ड अंपायर ने इसे अलग फ्रेम से देखा तो गेंद बैट के काफी नजदीक थी और स्पाइक और बड़ा हो गया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया.

https://twitter.com/GaneshNagnurwar/status/1523890313194262528?s=20&t=5A5dgXwVDOJN3eBf1JNZcA

रोहित के आउट होने में सबसे बड़ा सवाल उठाता है कि गेंद बैट पर आने से पहले स्पाइक कहां से आया. जिसके बाद से सवाल उठ रहें हैं कि डीआरएस सिस्टम में कोई खराबी हुई थी. जिसके चलते रोहित को आउट दे दिया गया. जिसके बाद रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने भी थर्ड अंपायर के निर्णय से काफी ज्यादा नाराज दिखे.

https://twitter.com/SlipDiving/status/1523711978316783616?s=20&t=xajrUKblbayD0TJ0xiha_A

इस मैच केकेआर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस 166 रनों का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 113 पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ केकेआर ने 52 रनों से मुंबई को हरा दिया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story