TATA IPL 2022 : लखनऊ और कोलकाता की टीम में शामिल है वो बल्लेबाज जिनके सामने कंपते हैं गेंदबाज

 
TATA IPL 2022 : लखनऊ और कोलकाता की टीम में शामिल है वो बल्लेबाज जिनके सामने कंपते हैं गेंदबाज

TATA IPL 2022 में बुधवार को आईपीएल का 66वां मैच लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.

इस मैच को जीतकर जहां लखनऊ अपना स्थान प्लेऑफ में पक्का कर लेगी तो अगर कोलकाता इस मैच को हार जाती है तो वो पूरी तरह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों के बार में बताते हैं.

LSG के विस्फोटक बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल 2022 के 5 मैचों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा और आयुष बिदोनी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज अब तक टीम को समय-समय पर अपने दम जीत दिला चुके हैं.

केएल राहुल – मैच 13 , रन 469
क्विंटन डिकॉक – मैच 13, रन 362
दीपक हुड्डा – मैच 13 , रन 406

WhatsApp Group Join Now

KKR के खतरनाक बल्लेबाज

इस सीजन कोलकाता के लिए केकेआर के श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल टीम को किसी भी हालत से जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काबिलियत रखते हैं. ये सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं और इन्होंने अभी तक रनों का खूब अंबार लगाया है.

श्रेयस अय्यर – मैच 13 , रन 351
वेंकटेश अय्यर – मैच 11 , रन 182
अजिंक्य रहाणे – मैच 7 , रन 133
आंद्रे रसेल – मैच 13 , रन 330

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 16 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 3 नंबर पर बनी हुई है.

TATA IPL 2022 : लखनऊ और कोलकाता की टीम में शामिल है वो बल्लेबाज जिनके सामने कंपते हैं गेंदबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 नंबर हैं.

TATA IPL 2022 : लखनऊ और कोलकाता की टीम में शामिल है वो बल्लेबाज जिनके सामने कंपते हैं गेंदबाज

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

LSG – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.

KKR – एरोन फिंच/वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

Tags

Share this story