TATA IPL 2022: नहीं है कोई इसके आस-पास, इस सीजन निकला ये सबका "बाप"

 
TATA IPL 2022: नहीं है कोई इसके आस-पास, इस सीजन निकला ये सबका "बाप"

TATA IPL 2022: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप  (Orange Cap)  इनाम के रूप में दिया जाता है. जो बल्लेबाज आईपीएल (TATA IPL 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाता हैं उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है.

इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. जिसमें से 64 मैच अब तक खेले जा चुके हैं.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में इस वक्त जोस बटलर (Jos Buttler) टॉप पर मौजूद है. उनके बाद केएल राहुल नंबर 2 पर मौजूद हैं.

TATA IPL 2022: नहीं है कोई इसके आस-पास, इस सीजन निकला ये सबका "बाप"
Credit - Twitter / Jos Buttler

ऑरेंज कैप (Orange Cap)

1- Jos Buttler (RR)

कितने मैच खेले – 13
रन – 627
हाईएस्ट स्कोर – 116
स्ट्राइक रेट – 148.22
अर्धशतक – 3
शतक – 3

2- KL Rahul (LSG)

कितने मैच खेले – 13
रन – 469
हाईएस्ट स्कोर – 103*
स्ट्राइक रेट – 135.54
अर्धशतक – 2
शतक- 2

WhatsApp Group Join Now

3- David Warner– (DC)

कितने मैच खेले – 11
पारी – 11
रन – 427
हाईएस्ट स्कोर – 92*
स्ट्राइक रेट – 151.95
अर्धशतक – 5

4- Shikhar Dhawan- (PBKS)

कितने मैच खेले – 13
पारी – 13
रन – 421
हाईएस्ट स्कोर – 88*
स्ट्राइक रेट – 122.74
अर्धशतक – 3

5– Deepak Hudda (LSG)

कितने मैच खेले – 13
रन – 406
हाईएस्ट स्कोर – 59
स्ट्राइक रेट – 133.55
अर्धशतक – 4

6- Shubman Gill- (GT)

कितने मैच खेले – 13
रन – 402
हाईएस्ट स्कोर – 96
स्ट्राइक रेट – 135.35
अर्धशतक – 4

7- Faf Du Plessis (RCB)

कितने मैच खेले – 13
पारी – 13
रन – 399
हाईएस्ट स्कोर – 96
स्ट्राइक रेट – 132.55
अर्धशतक – 3

8- Liam Livingston- (PBKS)

कितने मैच खेले – 13
पारी – 13
रन – 388
हाईएस्ट स्कोर – 70*
स्ट्राइक रेट – 177.95
अर्धशतक – 4

9- Abhishek Sharma – (SRH)

कितने मैच खेले – 12
पारी – 12
रन – 374
हाईएस्ट स्कोर – 75
स्ट्राइक रेट – 134.53
अर्धशतक – 2

10- Tilak Verma – (MI)

कितने मैच खेले – 12
पारी – 12
रन – 368
हाईएस्ट स्कोर – 61
स्ट्राइक रेट – 132.85
अर्धशतक – 2

IPL के अभी तक हुए 14 सीजन में से 5 बार ऑरेंज कैप का ख़िताब भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है. जबकि 9 बार विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा इस खिताब पर कब्जा किया गया है.

ये भी करें : Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

Tags

Share this story