TATA IPL 2022: हैदराबाद और कोलकाता के ये बल्लेबाज लाएंगे रनों का बवंडर, देखें पूरी लिस्ट

 
TATA IPL 2022: हैदराबाद और कोलकाता के ये  बल्लेबाज लाएंगे रनों का बवंडर, देखें पूरी लिस्ट

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)   के बीच शनिवार को आईपीएल (TATA IPL 2022) का 61वां मैच पुणें के एमसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले आपको दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों बारे में बताते हैं.

कोलकाता के खतरनाक बल्लेबाज

इस सीजन कोलकाता के लिए केकेआर के श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल टीम को किसी भी हालत से जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काबिलियत रखते हैं. ये सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं और इन्होंने अभी तक रनों का खूब अंबार लगाया है

WhatsApp Group Join Now

श्रेयस अय्यर – मैच 12 , रन 336
वेंकटेश अय्यर – मैच 10 , रन 175
अजिंक्य रहाणे – मैच 6 , रन 105
आंद्रे रसेल – मैच 12 , रन 281

हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज

टाटा आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी पर है. अब तक खेले गए मैचों में इन सभी बल्लेबाजों ने अपने खूब रंग दिखाए हैं.

केन विलियमसन – मैच 11 , रन 199
निकोलस पूरन – मैच 11 , रन 261
राहुल त्रिपाठी – मैच 11 , रन 308
एडेन मार्क्रम – मैच 11 , रन 326

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम 10 के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7 नंबर हैं.

कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेत्रत्व में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं. एसआरएच को इन चार मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते हैदराबाद की टीम 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर बनी हुई है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

SRH – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर/जगदीश सुचिथ, फज़लहक़ फ़ारूक़ी, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन/कार्तिक त्यागी.

KKR – अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story