TATA IPL 2022: राजस्थान और मुंबई के ये बल्लेबाज लाएंगे मैदान पर रनों का भूचाल, देखें इनके बेहतरीन आंकड़े

 
TATA IPL 2022: राजस्थान और मुंबई के ये बल्लेबाज लाएंगे मैदान पर रनों का भूचाल, देखें इनके बेहतरीन आंकड़े

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शनिवार को डबल हेडर का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के बीच होने वाला है. आईपीएल का मैच नंबर 44 मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा.

जहां इस मैच को जीतकर राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी तो वहीं मुंबई अपना खाता खोल 2 अंक प्राप्त करना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने अब तक सभी गेंदबाजी को धूल चटाई हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास इस सीजन का ऑरेंज कैप मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

जोस बटलर – मैच 8 , रन 499
देवदत्त पडिक्कल – मैच 8 , रन 199
संजू सैमसन – मैच 8 , रन 228
शिमरोन हेटमायर – मैच 8 , रन 227

MI के खतरनाक बल्लेबाज

इस सीजन के 6 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और कीरोन पोलार्ड ने अपनी धमाकेदार पारियों का जलवा खूब दिखाया है. इसके बावजूद टीम एक भी मैच नहींं जीत पाई है.

रोहित शर्मा – मैच 8, रन 153
ईशान किशन – मैच 8 , रन 199
सूर्य कुमार यादव – मैच 6 , रन 239
कीरोन पोलार्ड – मैच 8 , रन 115

दोनों टीमों का अब तक का सफर

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 6 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 2 नंबर हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. मुंबई को इन सभी मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

RR: जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमेयर, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

MI: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान ), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डैनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story