TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

 
TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

आईपीएल (TATA IPL 2022) हमेशा से ही खिलाड़ियों को अच्छा मुकाम देने और उनके हुनर को दुनियां के सामने लाने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म रहा है. आईपीएल ने टीम इंडिया को भी काफी युवा खिलाड़ी दिए है.

इसका सबसे अच्छा उदाहरण ऋषभ पंत, ईशान किशन, दीपक चाहर, अवेश खान, टी नटराजन, राहुल चाहर, प्रसिध्द कृष्णा आदि हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर आईपीएल के मंच पर ये लोग अपना हुनर नहीं दिखाते तो शायद ही इनको कभी नेशनल टीम खेलने का मौका मिल पाता. आईपीएल साल-दर-साल कई ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया को देता रहा है.

इस बार आईपीएल 15 में कुछ ऐसे ही युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. तो आइए आज कुछ ऐसे युवाओं के बारे में जानते हैं जिन्हें कम पैसों में भले ही खरीदा गया हो लेकिन उनका प्रदर्शन आईपीएल के सबसे महंगे और अनुभवी खिलाड़ियो से भी बेहतर है.

तिलक वर्मा (Tilak Varma)

तिलक वर्मा (Tilak Varma) मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2 मैचों में 172.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 83 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई 61 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल है. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए थे. तिलक की बैटिंग स्टाइल देखकर लगता है कि वो जल्द ही एक बड़ा नाम बनकर उभरेंगे. मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था.

WhatsApp Group Join Now
TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

आयुष बदौनी (Ayush Badoni)

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हैं. आयुष बदोनी ने तीन मैचों में 148.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 92 रन बनाए हैं, उन्होंने आईपीएल के अपने पहले मैच में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. बदौनी ने सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19-19 रनों की पारी खेली थी. लखनऊ ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.

TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

ललित यादव (Lalit Yadav)

दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही मैच में अपने दम जीत दिलाने वाले ललित यादव आईपीएल बेहतरी प्रदर्शन कर रहें हैं. ललित ने इस सीजन के 2 मैचों में 106.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले मैच में 38 गेंदों में 48 जबकि दूसरे मैच में 25 रनों की शानदार पारी खेली थी. दिल्ली की टीम ने उन्हें 65 लाख रुपये में खुद से जोड़ा था.

TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

उमरान मलिक (Umran Malik)

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनकी तेज-तर्रार रफ़्तार के लिए जाना जाता है. उन्हें सनराजर्स हैदाराबाद की टीम ने रिटेन किया था. आईपीएल सीजन 15 के पहले मैच में उमरान ने 2 विकेट झटके थे. उन्होंने अब तक 5 पांच मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9.15 की इकनॉमी के साथ 4 विकेट झटके हैं. उमरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालने की कबिलियत रखते हैं.

TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora)

वैभव अरोड़ा पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला है. इस मैच में वैभव की प्रतिभा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वैभव अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

TATA IPL 2022: IPL में चमक बिखेर रहे ये सितारे क्या टी-20 वर्ल्डकप के लिए कटा पाएंगे टीम इंडिया का टिकट

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन इनको आने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जगह दिला पाएगा. क्या इनका भी नाम उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो पाएगा जो आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह पाने में कामयाब रहे हैं. आपको बता दें कि टी-20 विश्वकप 2022 का शुरूआत अक्टूबर में होने वाली है.

ये भी पढ़ें : Video Cricket: हाथ कटे होने के बावजूद गेंदबाज ने हवा में डाली स्विंग करती गेंद, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि फैंस हुए भावुक, जरूर देखें वीडियो

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story