TATA IPL 2022: उमरान मलिक की तेज गेंद ने तोड़ी मयंक अग्रवाल की पसली, दर्द देख मैदान पर दौड़ चले आए फिजियो

 
TATA IPL 2022: उमरान मलिक की तेज गेंद ने तोड़ी मयंक अग्रवाल की पसली, दर्द देख मैदान पर दौड़ चले आए फिजियो

TATA IPL 2022 का अंतिम लीग मैच (70वां मैच) रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की टीम की कमान संभाली क्योंकि केन विलियमसन टीम के लिए अंतिम लीग मैच में मौजूद नहीं थे. इस मैच में मैदान पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैंस देखना नहीं चाहेगा.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल  (Mayank Agarwal)  को दर्द में देखा हुआ जा सकता है. इस वीडियो को फैंस इस हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस ने लाइक और कमेंट की झड़ी लगा दी है.

ये पूरी घटना पंजाब की पारी के 7वें ओवर की है. जब हैदराबाद के लिए उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे थे और पंजाब के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे थे. उमरान के ओवर की चौथी गेंद कप्तान मयंक अग्रवाल की पसलियों पर जा लगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajastweets/status/1528415188956991489?s=20&t=K0S4eCY_yGGWbVnfOUdsnA

उमरान की 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार की गेंद जब मंयक को लगी तो वो वहींं जमीन पर गिर पड़े और दर्द में नजर आए. उसी वक्त मैदान पर आकर फिजियो ने उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराया और फिर उन्होंने दोबार खेलना शुरू किया. 

https://twitter.com/jemi_forlife/status/1528416124668620800?s=20&t=t-h2v9leTCLoVoP77OOFUw

इस मैच में मंयक अग्रवाल ने टॉस हारकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए है. पंजाब ने 158 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 160 रन बनाकर हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन युवाओं को मिला IPL का गिफ्ट, तो सीनियर्स का कट गया टिकट

Tags

Share this story