TATA IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के इन बल्लेबाजों के आगे क्या टिक पाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी

 
TATA IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के इन बल्लेबाजों के आगे क्या टिक पाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी

TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का पहला और सीजन का 54वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 से खेला जाएगा.

हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो बैंगलोर की टीम भी अब जीत के सिलसिले को बरकरार रखाना चाहेगी. तो आइए जानते हैं दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

RCB के खतरनाक बल्लेबाज

आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर को अब तक के मैचों में जीत दिलाने में इन सभी बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली – मैच 11 , रन 216
फाफ डू प्लेसिस – मैच 11 , रन 316
दिनेश कार्तिक – मैच 11 , रन 244
ग्लेन मैक्सवेल – मैच 8 , रन 160

SRH के विस्फोटक बल्लेबाज

टाटा आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी पर है. अब तक खेले गए मैचों में इन सभी बल्लेबाजों ने अपने खूब रंग दिखाए हैं.

केन विलियमसन – मैच 10 , रन 199
निकोलस पूरन – मैच 10 , रन 242
राहुल त्रिपाठी – मैच 10 , रन 250
एडेन मार्क्रम – मैच 10 , रन 305

दोनों टीमों का अब तक का सफर

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं. आरसीबी को 6 मैचों में जीत जबकि 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 6 पर मौजूद है

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

RCB – अनुज रावत, फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

SRH – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडम मार्क्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीशा सुचित, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story