TATA IPL 2022: Dhoni और Hardik की जंग में कौन रहा है अव्वल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 
TATA IPL 2022: Dhoni और Hardik की जंग में कौन रहा है अव्वल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

TATA IPL 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का पहला और इस सीजन का 62वां मैच गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 से खेला जाने वाला है.

जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya)  हैं तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इन दोनों कप्तानों में से अब तक इस सीजन किसका पलड़ा भारी रहा है.

इन दोनों टीमों के बीच हुई इस सीजन की पहली भिड़त में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. गुजरात ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ सीएसके को गुजरात ने 3 विकेट से धूल चटा दी.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 

गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 9 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 18 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है. गुजरात इस सीजन की पहली टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

हार्दिक ने 11 पारियों में 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाया है. 11 मैचों में हार्दिक अब तक 8 छक्के और 36 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक ने फिल्डिंग करते वक्त 2 कैच भी पकड़े हैं.

एमएस धोनी (MS Dhoni)

एमएस धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं. सीएसके को 4 मैचों में जीत जबकि 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसी के चलते सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ नंबर 9 पर मौजूद है.

धोनी ने 12 पारियों में 199 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है. 12 मैचों में धोनी अब तक 9 छक्के और 20 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ ही धोनी ने विकेटकीपिंग करते वक्त 9 कैच भी पकड़े हैं.

इन आंकड़ों के हिसाब से हार्दिक और मयंक की जंग में हार्दिक का पलड़ा भारी है. आज होने वाले मैच में इन दोनों के पास मौका होगा अपने आंकड़ों को और बेहतर करने का.

गुजरात और चेन्नई के अनुमानित खिलाड़ी

जीटी – मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी.

सीएसके – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (सी और डब्ल्यूके), ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story