TATA IPL 2022: हार्दिक और डू प्लेसिस के हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी, देखें ये शानदार फैक्ट

 
TATA IPL 2022: हार्दिक और डू प्लेसिस के हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी, देखें ये शानदार फैक्ट

TATA IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

इस आईपीएल जहां गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं तो वहीं फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इन दोनों कप्तानों में से अब तक इस सीजन किसका पलड़ा भारी रहा है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक ने अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 14 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.

हार्दिक ने 7 पारियों में 305 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया है. आठ मैचों में हार्दिक अब तक 8 छक्के और 32 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक ने फिल्डिंग करते वक्त 2 कैच भी पकड़े हैं.

WhatsApp Group Join Now

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)

फाफ डू प्लेसिस ने अब तक 9 मैच खेले हैं. आरसीबी को 5 मैचों में जीत जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.

डू प्लेसिस ने 9 पारियों में 278 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाया है. डू प्लेसिस अब तक 10 छक्के और 27 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ डू प्लेसिस ने फिल्डिंग करते वक्त 2 कैच भी पकड़े हैं.

इन आंकड़ों के हिसाब से हार्दिक और डू प्लेसिस की जंग में हार्दिक का पलड़ा भारी है. आज होने वाले मैच में इन दोनों के पास मौका होगा अपने आंकड़ों को और बेहतर करने का.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

RCB – अनुज रावत, फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

GT - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (स), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story