TATA IPL 2022: RCB और CSK के महासंग्राम में किसका पलड़ा है भारी, जानने के लिए देखें ये जबरदस्त आंकड़े

 
TATA IPL 2022: RCB और CSK के महासंग्राम में किसका पलड़ा है भारी, जानने के लिए देखें ये जबरदस्त आंकड़े

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 49वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई और 23 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में जहां आरसीबी 2 अंक प्राप्त कर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. तो वहीं धोनी की कप्तानी में मिली जीत की लय को बरकरार रख चेन्नई अपनी साख बचाना चाहेगी. तो इसलिए हम आपको मैच से पहले दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कौने है किस पर भारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. उन 28 मैचों में से सीएसके ने 19 मैच में जीत हासिल की है. जबिक आरसीबी को सिर्फ 9 में जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 मैचों की बात करे तों चेन्नई ने 5 और बैंगलोर ने 1 में जीत प्राप्त की है.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 जबकि चेन्नई ने 8 आठ में जीत हासिल की है. इसके अलावा दूसरी पारी में खेलते हुए सीएसके को 10 और आरसीबी को 4 मैचों में जीत मिली है.

इन दोनों टीमे के आपस में उच्चतम स्कोर की बात करें तो चेन्नई का 208 और आरसीबी का 205 रन है. वहीं न्यूनतम स्कोर देखें तो चेन्नई का 82 और आरसीबी का 70 रन है.

इन आंकड़ों पर जाए तो चेन्नई बैंगलोर पर भारी है. लेकिन मौजूदा सीजन में चेन्नई को जिस तरह हार मिलीं हैं और वो अंक तालिका में बॉटम 2 टीमों में है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. आरसीबी को 5 मैचों में जीत जबकि 3 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. चेन्नई को 2 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. सीएसके ने अपने पुराने कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस सीजन 1 मैच खेला और उसे जीत नसीब हुई.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

RCB: अनुज रावत, फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story