TATA IPL 2022: पंजाब और बैंगलोर के हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानें ये धमाकेदार आंकड़े

 
TATA IPL 2022: पंजाब और बैंगलोर के हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानें ये धमाकेदार आंकड़े

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 60वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं इन दोनों टीमों में से किसका पलड़ा किस पर भारी है.

RCB VS PBKS का आमना-सामना

इन दोनों टीमों के बीच हुए आईपीएल के तीसरे मैच में पंजाब ने बाजी मारी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की शुरूआत शानदार रही और कप्तान मंयक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.

WhatsApp Group Join Now

अब तक दोनों टीम ने आपस में 29 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से पंजाब ने 16 और आरसीबी ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इस दौरान अगर दोनों टीमों के उच्चतम स्कोर की बात करें तो बैंगलोर ने 226 और पंजाब ने 232 रन बनाए हैं, वहीं इन दोनों टीमों के न्यूनतम स्कोर की बात की जाए तो पंजाब का 88 और आरसीबी का 84 रन है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी 7 जबकि पंजाब ने 6 मुकाबले जीते हैं.

आरसीबी और पंजाब किंग्स के आखिरी 5 मुकाबलों में से 4 आरसीबी और 1 पीबीकेएस ने जीता है. इन आंकड़ों पर जाए तो पंजाब बैंग्लोर पर भारी है. लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें जीत के लिए तरस रहीं हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की जीत किसके हाथ लगती है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं. आरसीबी को 7 मैचों में जीत जबकि 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 14अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.

पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 5 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त पंजाब की टीम के 10 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 8 नंबर पर बनी हुई है.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

RCB- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

PBKS – जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: शाक्तिमान की तरह हवा में उड़ते हुए नागरकोटी ने किया पडिक्कल का खातमा, वीडियो देख झूम उठे फैंस

जरुर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story