{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022: RCB और RR के हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, देखें ये जबरदस्त रिकॉर्ड

 

TATA IPL 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर  (Qualifier 2) शुक्रवार यानी 27 मई को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि दोनों के हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.

किस पर किसका पलड़ा भारी

इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में 2 मैच खेले गए हैं. जहां मैच नंबर 13 में राजस्थान को 4 विकेट से बैंगलोर ने हराया था तो वहीं 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से मात दी थी.

आईपीएल की हिस्ट्री में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना कुल 27 बार हुआ है. जिसमें से राजस्थान ने 11 और बैंगलोर ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबलें बेनतीजा रहे हैं. इन दोनों टीमों के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो राजस्थान ने 2008 में 214 जबकि बैंगलोर ने 2015 में 200 रन बनाए थे. राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 579 रन बनाए है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

इस सीजन संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 9 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक 15 मैच खेले हैं. आरसीबी को 9 मैचों में जीत जबकि 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है.

इस मैच को जीतकर दोनों टीमें आईपीएल की ट्रॉफी के और करीब पहुंचाना चाहेंगे. जहां ट्रॉफी पाने के लिए उन्हें 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा. अब ये तो इस मैच का नतीजा ही बताएगा कि फाइनल में गुजरात से राजस्थान या बैंगलोर कौन दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो