TATA IPL 2022: SRH और PBKS के हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा रहा है भारी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

 
TATA IPL 2022: SRH और PBKS के हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा रहा है भारी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

TATA IPL 2022 का अंतिम लीग मैच रविवार यानि 22 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन ने की है. तो आइए मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों में किस पर किसका पलड़ा भारी है इस बारें में बताते हैं.

पंजाब और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी

इन दोनों टीमों के बीच हुए इस सीजन के 28वें मैच में हैदराबाद ने बाजी मारी थी. इस मैच में पंजाब किंग्स से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. ये हैदराबाद की 6 मैचों में चौथी जीत है.

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल में पंजाब और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं. इन 18 मैचों में से हैदराबाद ने ने 13 मैच में जीत हासिल की है. जबिक पंजाब को 5 में जीत नसीब हुई है.

इन दोनों टीमों के बीच अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी बाजी हैदराबाद ने मारी है. इन 5 मैचों में हैदराबाद ने 4 जबकि पंजाब किंग्स ने 1 मैचों में ही जीत हासिल की है.

इन आंकड़ों पर जाए तो हैदराबाद पंजाब पर भारी है. लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने जीत-हार के क्रम को जिस तरह कायम रखा है. इसको देखकर लगता है कि पंजाब भी इस मैच में बड़ा उलट-फेर कर सकती है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

पंजाब किंग्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त पंजाब की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 6 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 12 अंकों के साथ नंबर 8 पर मौजूद है.

पंजाब और हैदराबाद के अनुमानित खिलाड़ी

पंजाब - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, ईडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जनसेन, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH पंजाब किंग्स पर इन गेंदबाजों के दम पर जीत की हुंकार भर रहा है सनराजर्स हैदराबाद

Tags

Share this story