TATA IPL 2022: केएल राहुल और ऋषभ पंत के हेड-टू-हेड में कौन है बाजीगर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 
TATA IPL 2022: केएल राहुल और ऋषभ पंत के हेड-टू-हेड में कौन है बाजीगर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में सुपर संडे को डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. ये आईपीएल 2022 का मैच नंबर 45 है.

इस आईपीएल जहां लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  हैं तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इन दोनों कप्तानों में से अब तक इस सीजन किसका पलड़ा भारी रहा है.

इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया है. जिसमें पंत को राहुल ने धुल चटाई थी. दिल्ली कैपिटल्स से मिले 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ दिल्ली की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

केएल राहुल (KL Rahul)

राहुल ने अब तक 9 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और इसी की बदौलत लखनऊ की टीम अंक तालिका में 3 नंबर पर बनी हुई है.

राहुल ने 9 पारियों में 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. आठ मैचों में राहुल अब तक 15 छक्के और 34 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ ही राहुल ने फिल्डिंग करते वक्त 7 कैच भी पकड़े हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 

ऋषभ पंत नेअब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर है.

पंत ने 8 पारियों में 190 रन बनाए हैं. आठ मैचों में पंत अब तक 8 छक्के और 19 चौके जड़ चुके हैं. इसके साथ ही पंत ने विकेटकीपिंग करते वक्त 7 कैच और 3 स्टेंपिंग भी कीं हैं.

इन आंकड़ों के हिसाब से राहुल और पंत की जंग में राहुल का पलड़ा भारी है. आज होने वाले मैच में इन दोनों के पास मौका होगा अपने आंकड़ों को और बेहतर करने का.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

DC -पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.

LSG -क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: मैक्सवेल ने हवा में उड़ते हुए मारा थ्रो, भागते-भागते ओंधे मुंह गिरे तिलक वर्मा, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखे आप हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story