TATA IPL 2022: कुलदीप या नटराजन किसके सिर सजेगा पर्पल कैप का ताज, जानने लिए देखें ये आंकड़े

 
TATA IPL 2022: कुलदीप या नटराजन किसके सिर सजेगा पर्पल कैप का ताज, जानने लिए देखें ये आंकड़े

TATA IPL 2022: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को पर्पल कैप (Orange Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जो गेंदबाज आईपीएल (TATA IPL 2022) में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है.

इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. जिसमें से 49 मैच अब तक खेले जा चुके हैं. पर्पल कैप की लिस्ट में इस वक्त युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) टॉप पर मौजूद है.

पर्पल कैप (Purple Cap)

1- Yuzvendra Chahal (RR)

मैच – 10
ओवर डाले – 40
रन दिए – 291
विकेट लिए – 19
इकॉनमी – 7.27
बेस्ट बोलिंग – 5/40

2- Kuldeep Yadav (DC)

मैच – 9
ओवर डाले – 32.4
रन दिए – 269
विकेट लिए – 17
इकॉनमी – 8.23
बेस्ट बोलिंग – 4/14

3- Kagiso Rabada (PBKS)

मैच – 9
ओवर डाले – 33
रन दिए – 273
विकेट लिए – 17
इकॉनमी – 8.27
बेस्ट बोलिंग – 4/33

WhatsApp Group Join Now

4- T Natarajan (SRH)

मैच – 9
ओवर डाले – 35
रन दिए – 303
विकेट लिए – 17
इकॉनमी – 8.65
बेस्ट बोलिंग – 3/10

5- Wanindu Hasaranga ( RCB)

मैच – 11
ओवर डाले – 37
रन दिए – 304
विकेट लिए – 16
इकॉनमी – 8.21
बेस्ट बोलिंग – 20/4

6- Umesh Yadav (KKR)

मैच – 10
ओवर डाले – 40
रन दिए – 286
विकेट लिए – 15
इकॉनमी – 7.15
बेस्ट बोलिंग – 4/23

7 – Mohammad Shami (GT)

मैच – 10
ओवर डाले – 40
रन दिए – 323
विकेट लिए – 15
इकॉनमी – 8.07
बेस्ट बोलिंग – 3/25

8- Umran Malik (SRH)

मैच – 9
ओवर डाले – 34
रन दिए – 287
विकेट लिए – 15
इकॉनमी -8.44
बेस्ट बोलिंग – 5/25

9- Dwayne Bravo (CSK)

मैच – 8
ओवर डाले – 29.4
रन दिए – 259
विकेट लिए – 14
इकॉनमी – 8.73
बेस्ट बोलिंग – 3/20

10- Harshal Patel (RCB)

मैच – 10
ओवर डाले – 38
रन दिए – 296
विकेट लिए – 13
इकॉनमी – 7.78
बेस्ट बोलिंग – 3/35

आईपीएल के अब तक 14 सीजन हो चुके हैं और ये 15वां सीजन चल रहा है. अब तक पांच बार पर्पल कैप भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है जबकि 9 बार विदेशी खिलाड़ियों इसे हासिल किया है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, Points Table: 30 मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story