{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022: चहल ने वॉर्नर को किया आउट पर किस्मत ने कर दिया नॉट आउट, वायरल वीडियो में कैद हुआ ये अजीबो-गरीब नजारा

 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच बुधवार को आईपीएल (TATA IPL 2022) का 58वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देख डेविड वॉर्नर (David Warner) और दिल्ली के लाखों-करोंड़ों फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. तो वहीं राजस्थान और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया.

इस मैच में दिल्ली की पारी के 9वें ओवर में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे थे मैदान और टीवी स्क्रिन पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गआ. दरअसल ये ओवर युजवेंद्र चहल डालने आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर उनके सामने थे.

यहां देखें वीडियो

चहल की इस गेंद पर वॉर्नर को बीट हो गए और गेंद वॉर्नर के बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप पर जाकर लगी. गेंद के लगते ही बेल्स की लाइट जल गई और बेल्स थोड़ी ऊपर उठने के बाद जमीन पर गिरने की बजाय अपने स्थान पर वापस जाकर रुक गईं.

https://twitter.com/patidarfan/status/1524449998242390016?s=20&t=YuLwUsijMHCeb2SV8L8b2w

जिसके बाद क्रिकेट के नियम के मुताबिक वॉर्नर को आउट नहीं दिया गया. उनके आउट होने के लिए बेल्स को नीचे गिरना जरूरी. इस पूरी घटना के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन समेत युजवेंद्र चहल एक दम हक्का-बक्का रह गए.

इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. दिल्ली ने 161 रनों का पीछा करते हुए ओवर में विकेट पर 161 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इसी के साथ राजस्थान को विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s