{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 की शुरूआत से पहले जान लें इस खिलाड़ी का वो रिकॉर्ड जिसने पिछले साल उड़ा दिए थे सबके होश

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.. इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके सात एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों होंगी. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी. लेकिन इससे पहले आज हम आपको उस खिलाड़ी के बार में बताने वाले हैं. जिसने आईपीएल के सीरीज 15 में अपने बल्ले से गदर मचाया था. जिसने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

आपको बता दें कि इंग्लैंड के टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनके धमाकेदार प्रदर्शन के चलते ही राजस्थान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी.

बटलर ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के

जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने. इस सीजन जोस बटलर ने 17 मैच खेले. इन 17 मैचों में बटलर ने 83 चौके लगाए हैं. इस अवॉर्ड स्वरूप बटलर को 10 लाख रूपए का चैक और टॉफी दी गई.

जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. बटलर ने इस सीजन 17 मैचों में बटलर ने 54 धामाकेदार छक्के लगाए हैं. इस अवॉर्ड के लिए भी बटलर को 10 लाख रूपए का चैक और टॉफी दी गई.

बटलर ने मचाया धमाल

इस पूरे सीजन जोस बटलर का जादू छाया रहा और उन्होंने बल्ले से कमाला दिखाते हुए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. tata ipl 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में बटलर ने 149.71 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बल्ले से बनाए. . इस दौरान बटलर का उच्चतम स्कोर 116 रन रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया