{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स में से कौन खेलेगी फाइनल, देखें ये आंकड़े

 

TATA WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की शूरूआत 4 मार्च से हुई थी. जिसके बाद ये कारंवा 5 टीमों के साथ आगे बढ़ता चला गया. अब इस टूर्नामेंट की 1 फाइनलिस्ट मिल गई है. जबकि 24 मार्च को दूसरी फाइनलिस्ट भी एलिमिनेट के जारिए मिल जाएंगी. जिसके बाद 26 मार्च को हमें डब्ल्यूपीएल की पहली विनर भी मिल जाएंगी. ये टूर्नामेंट काफी ज्यादा रोमांचक रहा है. जहां कुछ टीमों को निराशा हाथ लगी है तो वहीं कुछ टीमों ने अपने सपनों को पूरा कर लिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस ने जमकर चौके-छक्कों का आनंद लिया है. अब ये लीग अपनी सामाप्ति की ओर बढ़ चली है. बस दो मैच और ये टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा. महिला के भविष्य को देखते हुए ये बीसीसीआई का एक बड़ा और सराहनीय कदम था.

इस टूर्नामेंट की शुरूआत 5 टीमों के साथ हुई थी. जहां दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेर्स बैंगलोर की टीमों ने अपना जलावा बिखेरा. इस टूर्नामेंट से अब तक गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेर्स बैंगलोर की टीमें बाहर हो गई है. वहीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की किस्मत का फैसला होने वाला है.

दिल्ली ने बनाई फाइनल में जगह

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम में महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ दिल्ली डब्ल्यूपीएल के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले. जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया. दिल्ली ने 12 अंकों के साथ सबसे बेहतर रन रेट के चलते फाइनल में जगह बना ली है. अब दूसरी फाइनलिस्ट के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा.

मुंबई और यूपी में किसका पलड़ा है भारी

मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले. जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया. मुंबई 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं जबिक 4 मैच में उसे हार नसीब हुई है. इसके साथ 8 अंकों के साथ यूपी नंबर 3 पर रही है. अब नंबर 2 और नंबर 3 के बीच फाइनल में दिल्ली से भिड़ने के लिए जंग होगी.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

यूपी के लिए एलिसा हीली, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा अहम खिलाड़ी साबित होंगे. सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर स्नेह राणा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 2 बार टक्कर हुई है. जहां 1-1 बार दोनों टीमों को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह