comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलTATA WPL 2023 में लागू हुआ ये शानदार नियम IPL में भी मचाएगा धमाल, जानें कैसे करेगा काम

TATA WPL 2023 में लागू हुआ ये शानदार नियम IPL में भी मचाएगा धमाल, जानें कैसे करेगा काम

Published Date:

TATA WPL 2023: क्रिकेट में अब तक विश्वभर में खिलाड़ियों के आउट होने पर ही डीआरएस (DRS in Cricket) लेने का प्रवाधान था. लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हुए हैं. जिसका ताजा मनूमा महिला प्रीमियर लीग 2023 (TATA WPL 2023)  में देखा जा रहा है. जिसके बाद से ही सभी क्रिकेट के फैंस के चेहर पर खुशी की लहर देखी जा सकती है. अब ये नया और धमाकेदार नियम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी लागू होता हुआ नजर आएगा. भारत में ये नियम महिला प्रीमियरल लीग में (WPL) में पहली बारी देखा गया है. अब इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार इस नियम को लागू किया जाएगा. इस नियम का फायदा खिलाड़ियों और टीम्स को कितना होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

वाइड और नो बॉल पर भी ले सकते हैं DRS

दरअसल अब खिलाड़ी या टीम डीआरएस के तहत नो और वाइड बॉल पर भी रिव्यु ले सकते हैं. जिससे वो टीम के लिए एक रन या गेंद बचा सकते हैं. ये किसी भी टीम के लिए हार जीत का कारण भी हो सकता है. क्योंकि जो क्लोज वाइट बॉल कॉल होते हैं. उस फैसले को अब चुनौती दी जा सकती है. जिसके तहत टीम अपने हित में फैसले की मांग करने के लिए डीआरएस (DRS) लेते हुए नजर आएंगे.

किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली, अंपायर को लगा कि गेंद किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और उसने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर रिव्यु ले सकेंगे. अगर रिव्यु सही हुआ तो रिव्यु बचा रहेगा नहीं तो ये बेकार हो जाए.

वाइड की लाइन के पास से गुजने पर अंपायर ने वाइड गेंद करार दे दी. तो इसके बाद बल्लेबाज डीआरएस ले सकता है. जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. ऐसे ही नॉ बॉल देने पर भी डीआरएस लिया जा सकता है.

WPL में अब तक दिख चुकीं हैं कई घटना

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग से इस नियम की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई इंडियंस शानिवार 4 मार्च को खेले गए मैच में वाइड गेंद पर डीआरएस लिया था. जब मुंबई की गेंदबाज साइका इशाक द्वारा डाली गेंद को ऑन फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया था. जिसके बाद मुंबई ने इस पर रिव्यु ले लिया, और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद ग्लब्स से लगी थी.

इसके अलावा रविवार, 5 मार्च को खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स ने वाइड गेंद पर डीआरएस लिया. बता दें कि गुजरात की गेंदबाज ने वाइड लाइन के पास गेंद डाली जिसको अंपायर ने सही करार दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने डीआरएस लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलते हुए वाइड करार दिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...