TATA WPL 2023: क्रिकेट में अब तक विश्वभर में खिलाड़ियों के आउट होने पर ही डीआरएस (DRS in Cricket) लेने का प्रवाधान था. लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हुए हैं. जिसका ताजा मनूमा महिला प्रीमियर लीग 2023 (TATA WPL 2023) में देखा जा रहा है. जिसके बाद से ही सभी क्रिकेट के फैंस के चेहर पर खुशी की लहर देखी जा सकती है. अब ये नया और धमाकेदार नियम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी लागू होता हुआ नजर आएगा. भारत में ये नियम महिला प्रीमियरल लीग में (WPL) में पहली बारी देखा गया है. अब इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार इस नियम को लागू किया जाएगा. इस नियम का फायदा खिलाड़ियों और टीम्स को कितना होता है ये देखना दिलचस्प होगा.
वाइड और नो बॉल पर भी ले सकते हैं DRS
दरअसल अब खिलाड़ी या टीम डीआरएस के तहत नो और वाइड बॉल पर भी रिव्यु ले सकते हैं. जिससे वो टीम के लिए एक रन या गेंद बचा सकते हैं. ये किसी भी टीम के लिए हार जीत का कारण भी हो सकता है. क्योंकि जो क्लोज वाइट बॉल कॉल होते हैं. उस फैसले को अब चुनौती दी जा सकती है. जिसके तहत टीम अपने हित में फैसले की मांग करने के लिए डीआरएस (DRS) लेते हुए नजर आएंगे.
किसी बल्लेबाज के पीछे से गेंद निकली, अंपायर को लगा कि गेंद किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और उसने वाइड नहीं दी तो बल्लेबाज इस पर रिव्यु ले सकेंगे. अगर रिव्यु सही हुआ तो रिव्यु बचा रहेगा नहीं तो ये बेकार हो जाए.
वाइड की लाइन के पास से गुजने पर अंपायर ने वाइड गेंद करार दे दी. तो इसके बाद बल्लेबाज डीआरएस ले सकता है. जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. ऐसे ही नॉ बॉल देने पर भी डीआरएस लिया जा सकता है.
WPL में अब तक दिख चुकीं हैं कई घटना
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग से इस नियम की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई इंडियंस शानिवार 4 मार्च को खेले गए मैच में वाइड गेंद पर डीआरएस लिया था. जब मुंबई की गेंदबाज साइका इशाक द्वारा डाली गेंद को ऑन फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया था. जिसके बाद मुंबई ने इस पर रिव्यु ले लिया, और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद ग्लब्स से लगी थी.
इसके अलावा रविवार, 5 मार्च को खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स ने वाइड गेंद पर डीआरएस लिया. बता दें कि गुजरात की गेंदबाज ने वाइड लाइन के पास गेंद डाली जिसको अंपायर ने सही करार दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने डीआरएस लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलते हुए वाइड करार दिया.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो