Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें कौन हुआ इन किसको किया आउट

 
Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें कौन हुआ इन किसको किया आउट

Asia Cup 2022 के लिए बीते सोमवार टीम इंडिया (India) का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से यूएई  (UAE)  में होने वाला है. भारतीय टीम में कुछ ज्यादा फेर बदल देखने को नहीं मिले हैं. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है. इसके साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. राहुल चोट के चलते लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे. तो वहीं खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है.

युवा बल्लेबाज ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, विकेटकीपर संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली है.गेंदबाजी की बात करते तो टीम से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक की भी छुट्टि हो गई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस प्रकार है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

Asia Cup 2022

https://twitter.com/BCCI/status/1556666901958651905?s=20&t=_0tB-0sfeB9d8akcC2MfFQ

एशिया कप में भारतीय टीम का पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. ये मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. भारत के पास एशिया कप में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार का बदला लेने का ये एक बेहतरीन मौका होगा.

Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें कौन हुआ इन किसको किया आउट
Source- Twitter

ये होंगी टीमें

एशिया कप में भाग लेने वाली 6 टीमों में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं. ये पांच टीमें टूर्नामेंट में सीधे एंट्री पा चुकी हैं. जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करना होगा. इस छठे स्थान के लिए क्वालीफाइंग दौर में सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और हांगकांग मिश्रित आपस में जंग लड़ते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Ravi Bishnoi ने ललचाती गेंदों के जाल में फसाकर बल्लेबाजों ने तोड़े डंडे, देखें ये आग उगलता वीडियो

Tags

Share this story