Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड दौरे और ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया (Team India) का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं. जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है. इस सीरीज लिए टीम में रवींद्र जडेजा को मौका नहीं मिला. वहीं सबसे चौंका देने वाली बात रही कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही काफी समय से अपने चयन के लिए तरस रहे पृथ्वी शॉ को आखिरकार मौका दे दिया गया है.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा को कहा कि, उनका टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा. इसके अलावा केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड होम सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहेंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया की टीम एक दम मजूबत नजर आ रही है.
कब होंगे मैच
भारत न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दूसरा मैच 22 जनवरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 27 जनवरी से 1 फरवरी तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
न्यूजीलैंड लिए भारत की टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो