Team India: चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों पर लेंगे बड़ा फैसला, जानें न्यूजीलैंड सीरीज में किस पर गिर सकती है गाज

 
Team India: चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों पर लेंगे बड़ा फैसला, जानें न्यूजीलैंड सीरीज में किस पर गिर सकती है गाज

Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में आधिकारिक रूप से नेशनल सेलेक्टर्स के नामों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें चेतन शर्मा को एक बार फिर चीफ सलेक्टर चुना गया था. दरअसल नवंबर 2022 में बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर के पद से चेतन शर्मा को हटाया था. जिसके करीब 2 महीने बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर इस पद पर चेतन शर्मा की नियुक्ति कर दी. उनके साथ चेतन शर्मा के साथ अन्य चार के रूप में सिलेक्टर समिति में शिव सुन्दर दास, सुब्रोतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ को नियुक्त किया था.

टीम इंडिया में हो रहे हैं बदलाव

आप भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से देख रहे होंगे कि टीम इंडिया में लगभग बदलाव का दौर जारी है. ऐसे में जहां पहले टी20 टीम की कमान हार्दिक के हाथों में दी गई. फिर उसके बाद टी20 से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया. और युवा खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या को दिया गया. जिसके बाद अब केएल राहुल को बतौर विकेट कीपर वनडे टीम में जगह मिल रही है. वो टीम के लिए नीचले क्रम में खलते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

सीनियर खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला

ऐसे में अगले 24-48 घंटे भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. क्योंकि अब नई तैयार की गई बीसीसीआई चयन समिति (BCCI Selection Committee) एक बड़ा फैसला लेने वाली है. चयनकर्ताओं को न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम का चयन करना है. इस विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और मोहम्मद शमी के टी20 टीम में शामिल होने पर फैसला किया जाएगा.

Team India: चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों पर लेंगे बड़ा फैसला, जानें न्यूजीलैंड सीरीज में किस पर गिर सकती है गाज

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा है कि, दुर्भाग्य से कोहली-रोहित पर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनाने पर विचार नहीं किया जाएगा. हमें स्थानांतरित करने और भविष्य के लिए टीम तैयार करने की आवश्यकता है. लेकिन इस पर फाइनल फैसला चयनकर्ता लेंगे. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे टी20 टीम के साथ प्रयोग करें या नहीं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story