{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Team India: जिम्बाब्वे के लिए कोच लक्ष्मण के साथ रवाना हुई टीम इंडिया, जानें कब और कहां होंगे मैच

 

Team India: टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए आज सुबह सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई है. जहां टीम को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं शिखर धवन टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे.

जिम्बाब्वे रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भारतीय कोच और खिलाड़ियों के जाने की फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, उपकप्तान शिखर धवन, प्रसिध्द कृष्णा, दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहा हैं

आपको बता दें कि भारतीय टीम (India) को एशिया कप 2022 से ठीक पहले जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. जहां भारत को 18 से 22 अगस्त तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इन तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला 18 दूसरा 20 और तीसरा 22 अगस्त को खेला जाएगा.

आपको बता दें कि जब इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था उस वक्त टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया था लेकिन गुरुवार यानि 11 अगस्त को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में शिखर धवन अब उप-कप्तान के रोल में नजर आएंगे.

Team India

Source- BCCI

भारत का जिम्बाब्वे दौरा

मैच -पहला वनडे – 18 अगस्त, दूसरा वनडे – 20 अगस्त, तीसरा वनडे – 22 अगस्त
समय – भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 (तीनों मैच एक ही समय पर खेले जाएंगे)
स्थान – हरारे (तीनों मैच एक ही मैदान में खेले जाएंगे)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय दल

भारतीय टीम – केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : Mohammed Shami का ये हैरतअंगेज करतब जान उड़ जाएंगे आपके होश, टप-टप गिरने लगेगा माथे से पसीना