TATA IPL 2022: IPL की इन दो टीमों ने मारी है बाजी, जाने किसकी कितनी है फैंन फॉलोइंग

 
TATA IPL 2022: IPL की इन दो टीमों ने मारी है बाजी, जाने किसकी कितनी है फैंन फॉलोइंग

IPL तो आप सब देखते हैं. आप सभी आईपीएल (TATA IPL 2022) में खेलने वाली टीमों के बारे में भी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनियां भर में आईपीएल की किस टीम के कितने फॉलोअर्स हैं, और कौनसी आईपीएल टीम फैंन बेस के मामले में टॉप पर है. अगर आप ये नहीं जानते तो हम अपनी इस रिपोर्ट में आज आपको ये सब बताने वाले हैं.

आईपीएल टीम के फॉलोअर्स की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे नंबर हैं मुंबई इंडियंस, तीसरे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, पांचवे पर कोलकाता नाइट राइडर्स, छठवें पर सनराइजर्स हैदराबाद, सांतवें पर पंजाब किंग्स और आठवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 7.9 मिलियन फॉलोअर्स है. सीएसके की टीम 2008 से लेकर 2021 तक 9 बार फाइनलिस्ट रह चुकी है. धोनी की कप्तानी में टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की विजेता बनी है

मुंबई इडियंस की टीम के 7.5 मिलियन फॉलोअर्स है. मुंबई की टीम 6 बार आईपीएल की फाइनलिस्ट रह चुकी है. रोहित की कप्तानी में मुंबई 2010, 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम ने फाइनल मैच खेला है. भारतीय कप्तान रोहित ने टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब भी दिलाया है.

आरसीबी की टीम के 6.9 मिलियन फॉलोवर्स है. इस टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है पर उसे जीत कभी भी नसीब नहीं हुई है. आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनलिस्ट रह चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम फॉलोवर्स के मामले में चौथे नंबर पर है. उनके 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स 2020 की फाइनलिस्ट रहे चुकी हैं. इस टीम के सफल कप्तानों में ऋषभ पंत का नाम शामिल है. केकेआर की टीम के 2.6 मिलियन फॉलोवर्स है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के 2.4 मिलियन, पंजाब किंग्स के 2.3 मिलियन और राजस्थान रॉयल्स के 1.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे पहली विनर है. 2008 के बाद वो कभी खिताब नहीं जीत पाई है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: IPL की इस टीम के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार रनरअप रहने का रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

जरूर देखें : IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=sU_WHUnD9go

Tags

Share this story