TATA IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ के ये बल्लेबाजों मचा सकते हैं ग्राउंड पर तहलका, देंखें इनके आंकेड़े

 
TATA IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ के ये बल्लेबाजों मचा सकते हैं ग्राउंड पर तहलका, देंखें इनके आंकेड़े

TATA IPL 2022, CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नईसुपर किंग्स को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने हराया था. तो कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नेत्रत्व में लखनऊ सुपर जॉयंट्स भी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से अपना पहला मैच हार चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

सीएसके और एलएसजी अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर इस मैच में जीत की लय हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मैच में दोनों टीमों के ये बल्लेबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं.

सीएसके के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़,अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा साबित हो सकते हैं. सीएसके के लिए पहले मैच में भले ही ऋतुराज गायकवाड़ और अम्बाती रायुडू कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाए हों लेकिन वो कभी भी अपने रंग में आ सकते हैं.

कोलकाता के खिलाफ धोनी (ms dhoni) ने 50 रन बनाकर तो जडेजा ने धोनी का साथ देकर साबित कर दिया था कि वो दोनों टीम की बल्लेबाजी की जान हैं. अब धोनी और जडेजा अपना बेहतरीन फॉर्म एलएसजी के सामने और बेहतर करना चाहेंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 23 , रन 839
अम्बाती रायुडू – मैच 176 , रन 3931
एमएस धोनी – मैच 201 , रन 4814
रविंद्र जडेजा – मैच 201 , रन 2412

लखनऊ के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम के लिए अहम बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक और एविन लुईस साबित हो सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी भले ही पहले मैच में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए पर आने वाले मैचों में ये किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धुलाई करने में सक्षम हैं.

लखनऊ के लिए पिछले मैच के हीरो रहे दीपक हुड्डा और आयुष बिदोनी से भी टीम को अच्छे फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद होगी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुड्डा ने 5 5और बिदोनी ने 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

केएल राहुल – मैच 95 , रन 3273
क्विंटन डिकॉक – मैच 78 , रन 2263
मनीष पांडे – मैच 155 , रन 3566
एविन लुईस – मैच 22 , रन 591

चेन्नई और लखनऊ की अनुमानित टीम

चेन्नई सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, , शिवम दुबे, एमएस धोनी, डीजे ब्रावो, एडम मिल्ने, मोइन अली, तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स - केएल राहुल , क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, CSK Vs LSG: इन गेंदबाजों के जाल में फंस जाएंगे बल्लेबाज, जानें ये खतरनाक आंकड़े

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs

Tags

Share this story