The Great Khali : WWE ने अपने सोशल मीडिया पर (The Great Khali) का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो यूट्यूब पर 22 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है. जबकि ये मैच Sept. 27, 2011 का है. जहां स्मैकडाउन के एक एपिसोड में The Great Khali का सामना Mark Henry से हो रहा है.
इस वीडियो में आप खली को बहुत अग्रेसन में देख सकते हैं वो हेनरी को जबरदस्त थोडे हुए दिखाई दे रहे हैं. खली ने अपने विरोधी पर सुपरपंच का अटैक करते हुए उसकी हालत खराब कर दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली बहुत खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं.
The Great Khali
इससे पहले खली ने खुद अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली पहले वाइक स्टार्ट करते हैं और फिर उसको चलाते हुए नजर आते हैं. खली के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
खली ने 2006 में की थी WWE में एंट्री
खली ने 7 अप्रैल 2006 को SmackDown में अपनी एंट्री की थी. उस समय द अंडरटेकर और मार्क हेनरी का एक मैच चल रहा था. इस मैच के दौरान इनकी एंट्री देखकर अंडरटेकर हैरान हो गए थे, उन्होंने खली पर अपने मूव को हिट किया लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

खली ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज दिग्गज से डटकर मुकाबला किया और उन्हें पस्त कर दिया. बतादें खली ने अगले आठ सालों तक WWE के अंदर काम किया और वो इस दौरान कई बड़े दिग्गजों के साथ लड़ते और जीतते हुए नज़र आए. खली ने अपने समय में हर उस काम को कर दिखाया जिसकी भारतीय फैंस इनसे उम्मीद करते थे.
ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम