comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलThe Great Khali ने अपने विरोधी का पीट-पीटकर किया वो हाल कि फैंस भी पहचानने से कर गए इनकार, देखें खौफनाक मैच का पूरा वीडियो

The Great Khali ने अपने विरोधी का पीट-पीटकर किया वो हाल कि फैंस भी पहचानने से कर गए इनकार, देखें खौफनाक मैच का पूरा वीडियो

Published Date:

The Great Khali : WWE ने अपने सोशल मीडिया पर (The Great Khali)  का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो यूट्यूब पर 22 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है. जबकि ये मैच Sept. 27, 2011 का है. जहां स्मैकडाउन के एक एपिसोड में The Great Khali का सामना Mark Henry से हो रहा है.

इस वीडियो में आप खली को बहुत अग्रेसन में देख सकते हैं वो हेनरी को जबरदस्त थोडे हुए दिखाई दे रहे हैं. खली ने अपने विरोधी पर सुपरपंच का अटैक करते हुए उसकी हालत खराब कर दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली बहुत खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं.

The Great Khali

इससे पहले खली ने खुद अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली पहले वाइक स्टार्ट करते हैं और फिर उसको चलाते हुए नजर आते हैं. खली के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

खली ने 2006 में की थी WWE में एंट्री

खली ने 7 अप्रैल 2006 को SmackDown में अपनी एंट्री की थी. उस समय द अंडरटेकर और मार्क हेनरी का एक मैच चल रहा था. इस मैच के दौरान इनकी एंट्री देखकर अंडरटेकर हैरान हो गए थे, उन्होंने खली पर अपने मूव को हिट किया लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

The Great Khali
image credits: WWE/Instagram

खली ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज दिग्गज से डटकर मुकाबला किया और उन्हें पस्त कर दिया. बतादें खली ने अगले आठ सालों तक WWE के अंदर काम किया और वो इस दौरान कई बड़े दिग्गजों के साथ लड़ते और जीतते हुए नज़र आए. खली ने अपने समय में हर उस काम को कर दिखाया जिसकी भारतीय फैंस इनसे उम्मीद करते थे.

ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...