{"vars":{"id": "109282:4689"}}

डेब्यू में चमका IPL का शेर, बल्लेबाज को कुछ इस अंदाज में भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

 

IND vs SA 2nd ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) के वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका लगा चुका है. साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज जेनमैन मालन (Janneman Malan) में रूप में लगा. जेनमैन मालन ने बल्ले से साउथ अफ्रीका के लिए 25 रनों का योगदान दिया.

शहबाज ने झटका पहला विकेट

शाहबाज अहमद आज भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अपने डेब्यू मैच में ही अपना पहला विकेट झटका है. उन्होंने जेनमैन मालन को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली विकेट हासिल की है. उन्होंने 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे मालन को एलबीड्ब्ल्यू आउट कर अपनी अंतराष्ट्रीय करियर की पहली विकेट हासिल ही है.

https://twitter.com/BCCI/status/1579032214255194113?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

शहबाज को करना पड़ा इंतजार

शहबाज अहमद लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. उन्होंने मालन को एक सीधी गेंद डाली. जिस पर वो गच्चा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड से जा टकराई. जिसके बाद फैसला तीसरे अंपायर के पास गया और उन्हें अपनी पहली विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. अंत में तीसरे अंपायर का फैसला शहबाज के हक में गया और उन्हें विकेट मिली. शहबाज आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा चुके हैं.

https://twitter.com/toisports/status/1579035062787457024?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

का न्योता दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान केशव महाराज करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए आज कप्तानी कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर हले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका टीम में इस मैच के लिए दो बदलवा हुए हैं. इसके साथ ही शिखर ने भी रवि विश्नोई और ऋतुराज को बाहर कर टीम में दो बदलाव किए हैं. इनकी जगह वाशिंगटन सुदर और शहवाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका