{"vars":{"id": "109282:4689"}}

T20 World Cup के नॉकआउट में हार का सिलसिला बरकरार, 2014 से लेकर अब तक 6 नॉकआउट मुकाबले हार चुकी है भारतीय टीम

 

T20 World Cup 2022 Semi Final: आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ साल का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है। भारतीय टीम 2013 के बाद से आखिरी दो चरण की बाधा पार नहीं कर सकी है। वह 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल से लेकर 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक 6 बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में हारकर बाहर हो गई.

2014 के T20 World Cup फाइनल में मिली हार

भारत जो 2011 का वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रोफी जीत चुका था उसके पास तिकड़ बनाने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। टीम मीरपुर की विकेट पर बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

इस मैच में कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली के 77 रनों की बदौलत महज 130 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

संगाकारा की टीम के पास सिर्फ 131 रन का लक्ष्य था। संगाकारा ने कप्तानी पारी खेलते हुए मुश्किल नजर आ रही विकेट पर 35 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। महेला जयवर्धने ने भी रन अ बॉल 24 रन बनाए। तिसारा परेरा ने 14 गेंद पर 23 रन बनाकर लंकाई टीम पर प्रेशर नहीं पड़ने दिया और लंकाई टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया।

2015 में ऑस्ट्रेलिया ने रोका विजयी रथ

2015 वर्ल्ड कप में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ.इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन का स्कोर खड़ा किया.फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 46.5 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी ओर से कप्तान धोनी ने 65 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉकनर ने 3 और मिचेल स्टॉर्क और मिचेल जॉनसन को 2-2 सफलता हासिल हुई।

2016 में वेस्टइंडीज ने किया सपना चकनाचूर

साल 2016 में टी-20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि भारत 2016 टी-20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विश्व कप शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची। सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से था।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। ये वही मैच था जिसमें भारत शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद हार गया। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराया था।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवर 158 पर ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान को 180 रनों से जीत मिली। पाक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 पर कब्जा किया।

2022 में भी मिली करारी हार

भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिली दी.

https://twitter.com/ICC/status/1590663275435347969?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मैच में नाकाम कर दिया. बटलर ने अपनी 80 रन की नाबाद पारी में 9 चौके औऱ 3 छक्के लगाए तो वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी मैच में नहीं निकाल पाया. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव