सेमीफाइनल में R Ashwin और Axar Patel की जोड़ी दिलाएगी इंडिया को जीत, बस करना होगा इंतना सा काम...

 
सेमीफाइनल में R Ashwin और Axar Patel की जोड़ी दिलाएगी इंडिया को जीत, बस करना होगा इंतना सा काम...

R Ashwin Axar Patel: गुरूवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG)  से भिड़ने वाली है. इंग्लैंड की टीम हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करती हुई नजर आती है. ऐसे में भारतीय स्पिन जोड़ी रविचद्रंन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपने जाल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फंसना होगा. इस सेमीफाइनल मैच में अगर अश्विन और अक्षर ने विकेट चटका दिए तो भारत की जीत लगभग पक्की है. जिससे टीम इंडिया को आसानी से फाइनल में एंट्री मिल जाएगी.

अश्विन ने की स्पिन में फंसे हैं बल्लेबाज

भारत के लिख टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अश्विन ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने इस दौरान मुश्किल हालतों में भी गेंदबाजी की है. अश्विन टी20 क्रिकेट के हिसाब से गेंद से काफी कीफायती साबित हुए हैं.

  • अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवर ही गेंदबादजी की. इस दौरान अश्विन ने 7.67 की इकनॉमी से 23 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
  • नीदरलैंड के खिलाफ अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने इस दूसरे मैच में 4 ओवर में 5.25 की इकनॉमी से 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 10.75 की इकनॉमी से 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके बाद चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 ओवर डाले. जहां 9.50 की इकनॉमी से 19 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.
  • अश्विन का जलवा तीसरे और सुपर 12 के अंतिम मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ देखने को मिला. जहां अश्विन ने 4 ओवर में 5.50 की इकनॉमी से 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
सेमीफाइनल में R Ashwin और Axar Patel की जोड़ी दिलाएगी इंडिया को जीत, बस करना होगा इंतना सा काम...

अक्षर पटेल से बचकर रहेंगे अंग्रेज

अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में से 4 मैच भारत के लिए खेले हैं. जहां उन्होंने टीम के लिए गेंद से अहम योगदान दिया है. अक्षर पटेल ने कीफायती गेंदबाजी करते हुए टीम को अहम मौकों पर मजूबीत प्रदान की है. अक्षर पटेल ने 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
  • अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 1 ओवर ही गेंदबादजी की. इस दौरान अक्षर पटेल ने 21 की इकनॉमी से 21 रन देकर कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया.
  • नीदरलैंड के खिलाफ अक्षर पटेलन ने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल ने इस दूसरे मैच में 4 ओवर में 4.50 की इकनॉमी से 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
  • इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ हुआ तीसरा मुकाबला अक्षर पटेल ने नहीं खेला.
  • इसके बाद चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 ओवर ही डाला. जहां 6 की इकनॉमी से 6 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.
  • अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3.2 ओवर में 12.00 की इकनॉमी से 40 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
सेमीफाइनल में R Ashwin और Axar Patel की जोड़ी दिलाएगी इंडिया को जीत, बस करना होगा इंतना सा काम...

अश्विन और अक्षर का टी20 करियर

  • भारत के लिए अश्विन ने भारत के लिए 2010 में टी20 डेब्यू किया. अश्विन अब तक भारत के लिए 64 टी20 मैच खेलकर 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान अश्विन का उच्चतम प्रदर्शन 4 विकेट 8 रन देकर रहा है.
  • भारत के लिए अक्षर पटेल ने भारत के लिए 2015 में टी20 डेब्यू किया. अक्षर पटेल अब तक भारत के लिए 36 टी20 मैच खेलकर 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान अक्षर पटेल का उच्चतम प्रदर्शन 3 विकेट 9 रन देकर रहा है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story