The Great Khali को विश्व भर में खूब पंसद किया जाता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों से वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट (world wrestling entertainment) का क्रेज बढ़ा है. जिसका श्रेय हम द ग्रेट खली (The Great Khali) को दिया जा सकता है. ऐसे में द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो लाखों -करोड़ों दिलों की धड़कन बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय पहलवान द ग्रेट खली का फूट फूट कर रोने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस देख उनके फैंस के भी आंसू निकल आए और वो भी अपने फेवरेट स्टार को देख रोने लगे. और लो सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर खली क्यों जन्मदिन को लेकर पूछे गए सवाल के बाद कैमरा पर रोने लगे. ऐसे में अब फैंस को राहत की खबर मिली है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि आखिरी पूरा मामला है क्या.

आपको बताते चलें कि आज से कुछ दिन पहले ग्रेट खली का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में खली से उनके जन्मदिन को लेकर पूछे जाने पर खली की आंखों में आंसू आने लगे थे. इस वीडियो में खली को रोता हुआ देख फैंस भी भावुक हो गए थे और वीडियो रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया.
The Great Khali
इस समय खली का खली का एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें भी खली रो ही रहे हैं लेकिन इस वीडियो में समझ आ रहा है कि आखिर माजरा क्या है. दरअसल ये वीडियो स्विग्गी का ऐड जैसा नजर आ रहा है. खली इस नए वीडियो में स्विग्गी का ऐड दिखाकर कह रहे हैं, मेरा बर्थडे तो अब छोटा ही लगेगा ना इन्हे.
आपको बता दें कि खली आने वाली 27 अगस्त को ग्रेट खली अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. इस मौके को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटीड हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video