India VS South Africa: T-20 सीरीज का दूसरा मैच आज, टीम इंडिया के सामने सीरीज जीतने का मौका

 
India VS South Africa: T-20 सीरीज का दूसरा मैच आज, टीम इंडिया के सामने सीरीज जीतने का मौका

India VS South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आज का मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वहीं, इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज भी 2-2 से बराबर रही। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

8 विकेट से जीता था भारत
पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हार मिली थी। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर ही सीमित कर दिया था। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली।

WhatsApp Group Join Now

हेड टु हेड क्या हैं दोनों टीमों के आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और साउथ अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत चार मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

ये भी पढ़ें-T20 World Cup में लगेगी इन देशों की लॉटरी, जानें कितने पैसे लेकर कौन-कौन हो जाएगा मालामाल

Tags

Share this story