महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का आयोजन बांग्लादेश में 1 अक्टूबर किया गया. जहां अब 7 टीमों में से 3 टीम बाहर हो गई हैं और टॉप की 4 टीमों ने सेमीफाइन में जगह बना ली है. इन सभी टीमों ने 6- 6 मैच खेले. जिसके अनुसार भारत की टीम 6 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप किया. भारत (India) एशिया कप के सेमीफाइन में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.
नंबर 2 पर है पाकिस्तान
इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम रही. जिसको सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में 5 जीत हासिल कर 10 प्वाइंट्स के साथ 2 नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान की टीम की रन रेट इंडिया से कम है जिसके चलते उसे दूसरे नंबर से संतुष्ट करना पड़ा.
3 और 4 नंबर रहीं ये टीमें
इस टूर्नामेंट की तीसरी सेमिफानलिस्ट टीम श्रीलंका रही है. श्रीलंका ने अपने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में हार पाई है. जबकि अपने 4 मैच जीते हैं. जिसके चलते श्रीलंका के 8 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद रही है.
इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा कारनामा थाइलैंड की टीम ने किया है. थाइलैंड ने एशिया कप के सेमीफाइन में पहली बार जगह बनाई है. इस बार पिछली बार की विजेता बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. थाइलैंड ने 6 मैचों में 3 जीत हासिल की. जिसके बाद थाइलैंड ने 6 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइन में प्रवेश कर लिया है.
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
- स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
- दीप्ति शर्मा
- शेफाली वर्मा
- जेमिमा रोड्रिग्स
- सबिनेनी मेघना
- ऋचा घोष (विकेटकीपर)
- स्नेह राणा
- दयालन हेमलता
- मेघना सिंह
- रेणुका ठाकुर
- पूजा वस्त्राकर
- राजेश्वरी गायकवाड़
- राधा यादव
- के.पी. नवगिरे
स्टैंडबाय खिलाड़ी –
- तानिया सपना भाटिया
- सिमरन दिल बहादुर
ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 की कब से होगी शुरूआत, जानें इंडिया का पूरा शेड्यूल और टीम