{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022 के लिए इतनी है प्राइज मनी, यहां देखें सभी टीमों को मिलने वाले ईनाम की पूरी लिस्ट

 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज होने वाला है. यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में एक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलते है... इसके अलावा बाकी स्टेज की टीमों को कितने पैसे मिलते हैं..

साल 2018 की विनर फ्रांस को मिली थी इतनी रकम...

फीफा वर्ल्ड कप 2018 फ्रांस ने अपने नाम किया था, जबकि क्रोएशिया फाइनल में हारने वाली टीम थी. यानि, फीफा वर्ल्ड कप 2018 की रनर अप क्रोएशिया थी. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की चैंपियन फ्रांस को प्राइज के तौर पर 38 मिलियन डॉलर मिले थे, जबकि रनर अप क्रोएशिया को 28 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली थी.

हालांकि, फीफा वर्ल्ड कप 2006 तक महज 10 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिलते थे. वहीं, साल 1982 में इटली चैंपियन बनी थी, तब इटली को प्राइज मनी के तौर पर तकरीबन 2.2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली थी.

FIFA World Cup 2022 के लिए प्राइज मनी

  • विनर $42 मिलियन (344 करोड़ रूपए)
  • रनर-अप $30 मिलियन (245 करोड़ रूपए)
  • तीसरा स्थान $27 मिलियन (220 करोड़ रूपए)
  • चौथा स्थान $25 मिलियन (204 करोड़ रूपए)
  • 5वां-8वां स्थान $17 मिलियन (138 करोड़ रूपए)
  • 9वें-16वें स्थान पर $13 मिलियन (106 करोड़ रूपए)
  • 17वां-32वां स्थान 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए)

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई