comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलT20 World Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं ये बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल हैं भारत का ये दिग्गज

T20 World Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं ये बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल हैं भारत का ये दिग्गज

Published Date:

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से हो गया था. जिसेक बाद से ही छ्क्के-चौकों का धूम-धड़का देखने को खूब मिला लेकिन 22 अक्टूबर से जैसी ही सुपर 12 राउंड शुरू हुआ तो ये रोमांच और ज्यादा बढ़ गया. टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. जहां बल्लेबाज अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर पीटाई कर रहे हैं. ऐसे में सभी फैंस जानना चाहेत हैं कि टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20 WC 2022) किस बल्लेबाज ने बनाए हैं. तो आइए आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्डकप में अपने बल्ले से अब तक तहलका मचाया है.

टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2022 श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत टीम के स्टार और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. इसके साथ ही लिस्ट में कुछ चौका देने वाले नाम भी शामिल हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

T20 World Cup 2022

Kusal Mendis (श्रीलंका)

मैच – 5
रन – 176
एवरेज – 44.00

Max O’Dowd (नीदरलैंड)

मैच – 5
रन – 153
एवरेज – 38.25

Sikandar Raza (जिम्बाब्वे)

मैच – 4
रन – 145
एवरेज – 36.25

Virat Kohli (भारत)

मैच – 4
रन – 144
एवरेज – 89.90

Pathum Nissanka (श्रीलंका)

मैच – 4
रन – 137
एवरेज – 89.25

virat kohli

विराट कोहली अब तक चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. ये उनका पांचवा टी20 वर्ल्ड कप है. कोहली ने अब तक टी20 विश्व कप 23 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 989 रन बना लिए हैं. वो इस समय टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन के आंकड़े को छूने से 11 रन दूर है. 

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान माहेला जवर्धने हैं. माहेला जवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों 138.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन है.

आपको बता दें कि कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन हो चुके हैं. जहां वो 11 रन बनाते ही एक हजार रन अपने नाम कर लेंगे तो वहीं 28 रन बनाते ही जयवर्धने के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

स्वयं ने सुगम्य पारिवारिक शौचालय परियोजना के लिए NHFDC के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, सामान्य रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों...

Monika Choudhary निकल गईं सपना से आगे, सफेद-लाल सूट पहन स्टेज पर लगाए शहद से मीठे ठुमके

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को...

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...