TATA IPL 2022 CSK VS KKR: सीएसके और केकेआर के इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकलेंगे रन, पढ़ें ये फैक्ट्स

 
TATA IPL 2022 CSK VS KKR: सीएसके और केकेआर के इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकलेंगे रन, पढ़ें ये फैक्ट्स

TATA IPL 2022 CSK VS KKR: आईपीएल (IPL) का धमाकेदार आगाज आज से मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाले मैच से होगा.

ये मैच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में होगी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करते हुए दिखाई देंगे.

सीएसके के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़,अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा साबित हो सकते हैं. रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे. ऐसे में अगर वो उपर बल्लेबाजी करते हैं तो ये टीम के लिए बेहतर होगा.

WhatsApp Group Join Now

ऋतुराज गायकवाड़ - मैच 22 , रन 839
अम्बाती रायुडू - मैच 175 , रन 3916
एमएस धोनी - मैच 200 , रन 4764
रविंद्र जडेजा - मैच 200 , रन 2386

केकेआर को जीत दिला सकते हैं ये बल्लेबाज

केकेआर के श्रेयस अय्यर,वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल टीम को किसी भी हालत से जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काबिलियत रखते हैं. कप्तान श्रेयस बहुत अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. और इसका नमूना उनको फरवरी महीने के प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ दा मंथ चुने जाना था.

श्रेयस अय्यर - मैच 87 , रन 2375
वेंकटेश अय्यर - मैच 10 , रन 370
आंद्रे रसेल - मैच 84 , रन 1700

इन बल्लेबाजों के अलावा केकेआर के लिए सुनील नारायण, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, और मोहम्मद नबी भी अहम साबित हो सकते है. अगर बात चेन्नई की टीम की करें तो रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो भी मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं.

सीएसके और केकेआर की अनुमानित टीम

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, डिवॉन कॉनवे, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, प्रशांत सोलंकी. ये टीम चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11 हो सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्थी. ये टीम केकेआर की संभावित प्लेइंग 11 हो सकती है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 CSK VS KKR: ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर बरपा सकते हैं कहर, जानें पूरी डिटेल

जरूर देखें : IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=sU_WHUnD9go&t=1s

Tags

Share this story