FIFA World Cup 2022 में इन बड़ी टीमों को मिलेगा ये अहम मौका, जानें कैसे मचेगा मैच से पहले धमाल

 
FIFA World Cup 2022 में इन बड़ी टीमों को मिलेगा ये अहम मौका, जानें कैसे मचेगा मैच से पहले धमाल

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आयोजन कतर में 20 नवंबर से होने वाला है. जिसके वार्म-अप मैच आज से शुरू हो रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में 32 टीमों में से 20 टीमों का अभ्यास मैच होगा. जहां लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल भी अभ्यास खेलने वाली हैं.

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील, इंग्लैंड, ईरान और वेल्स प्री-टूर्नामेंट फ्रेंडली मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीमों के पास इस बार अभ्यास मैच खेलते हुए तैयारी करने का अच्चा मौका होगा. इस टूर्नामेंट में बुधवार को अर्जेंटीना यूएई से भिड़ेगा और जर्मनी ओमान से खेलेगा. ऐसे में मेसी और रोनाल्डो के बीच जबरदस्त भिड़त देखने को मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now
FIFA World Cup 2022 में इन बड़ी टीमों को मिलेगा ये अहम मौका, जानें कैसे मचेगा मैच से पहले धमाल
credit- internet

फीफा वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच

16 नवंबर: सऊदी अरब बनाम क्रोएशिया- शाम 5:30 बजे (मर्सूल पार्क, रियाद)
16 नवंबर: ईरान बनाम ट्यूनीशिया – शाम 4:30 बजे (दोहा)
16 नवंबर: यूएई बनाम अर्जेंटीना- रात 9 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, यूएई)
16 नवंबर: ओमान बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे (सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओमान)
16 नवंबर: पोलैंड बनाम चिली – रात 10:30 बजे (स्टैडियन वोजस्का पोल्स्कीगो, वारसॉ)
16 नवंबर: यूएई बनाम अर्जेंटीना- रात 9 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, यूएई)
16 नवंबर: ओमान बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे (सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओमान)
16 नवंबर: ईरान बनाम ट्यूनीशिया – शाम 4:30 बजे (दोहा)
16 नवंबर: सऊदी अरब बनाम क्रोएशिया – दोपहर 3:30 बजे (मर्सूल पार्क, रियाद)
16 नवंबर: पोलैंड बनाम चिली – रात 10:30 बजे (स्टैडियन वोजस्का पोल्स्कीगो, वारसॉ)
17 नवंबर: मेक्सिको बनाम स्वीडन – 1 बजे (एस्टाडी मोंटिलिवी, गिरोना)
17 नवंबर: कनाडा बनाम जापान – शाम 7:10 बजे (अल मकतूम स्टेडियम, यूएई)
17 नवंबर: जॉर्डन बनाम स्पेन – रात 9:30 बजे (अम्मान इंटरनेशनल स्टेडियम, अम्मान)
17 नवंबर: इराक बनाम कोस्टा रिका – शाम 7:30 बजे (बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम, बसरा)
17 नवंबर: मोरक्को बनाम जॉर्जिया – रात 9:30 बजे (शारजाह स्टेडियम, शारजाह)
17 नवंबर: स्विट्जरलैंड बनाम घाना – दोपहर 3:30 (बनियास स्टेडियम, अबू धाबी)
18 नवंबर: कैमरून बनाम पनामा – दोपहर 3:30 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, अबू धाबी)
18 नवंबर: पुर्तगाल बनाम नाइजीरिया – 12:15 पूर्वाह्न (एस्टाडियो जोस अलवलेड, लिस्बन)
18 नवंबर: मिस्र बनाम बेल्जियम – रात 8:30 बजे (जबर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम, कुवैत सिटी)
18 नवंबर: बहरीन बनाम सर्बिया – रात 9:30 बजे (बारैन नेशनल स्टेडियम, रिफा)

ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारें देंगे ग्रैंड सेरेमनी

फीफा वर्ल्डकप का आगाज ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा. इस टूर्नामेंट के दौरान होने वाले एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में भारतीय और कनाडा की डांसर नोरा फतेही समेत दुनिया के जाने माने स्टार परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा डांसर और सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी. प्रसिद्ध BTS स्टार Jung Kook भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. ऐसे में सेरेमनी में तड़का लगाना तय हैं.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- कतर में होगा वर्ल्डकप, जानें किन मैदानों पर खेला जाएगा फुटबॉल का महांकुंभ

Tags

Share this story